#UP #Yogi #Government #Kannauj #Bulldozer #Action #Building #Constable #कन्नौज #योगी #सरकार #बदला #हिस्ट्रीशीटर #मकान #बुलडोजर #सिपाही
KANPUR ZONE BUREAU: आज कन्नौज में बुलडोजर एक्शन हुआ है। योगी सरकार ने हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआ का मकान जमींदोज करावा दिया है। उसके खिलाफ बुलडोजर एक्शन सिपाही सचिन राठी की शहादत के बाद हुआ है। बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर मुनुआ के खिलाफ ये बड़ा एक्शन सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है।
आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हिस्ट्रशीटर मुनुआ के मकान को जमींदोज किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कई थानों की पुलिस और प्रादेशिक सशस्त्र बल (PAC) के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद रही। 2 बुलडोजर और 1 पोकलेन मशीन के जरिए कुछ ही मिनटों में हिस्ट्रशीटर मुनुआ के मकान को जमींदोज किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि 25 दिसंबर 2023 की शाम पुलिस टीम मुनुआ के घर दबिश देने गई थी। इसी दौरान वो और उसके बेटे ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। फायरिंग में सिपाही सचिन राठी घायल हो गया था, इसके बाद उसे इलाज के दौरान वो शहीद हो गया। इस मामले में पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी के काले साम्राज्य का चिट्ठा खंगाला और कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू की।
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर मुनुआ के खिलाफ 26 मुकदमे हैं। इसने लोगों को डराने-धमकाने के लिए खेत के बीच में मकान बना रखा था और ये मकान दहशत का पर्याय बना हुआ था। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए मकान को गिराया गया है।
बता दें कि 25 दिसंबर 2023 की शाम विशुनगढ़ थाना अध्यक्ष पारुल चौधरी पुलिस बल के साथ हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआं के घर पर कुर्की वारंट लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान उनसे पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। इस दौरान सिपाही सचिन सिपाही सिपाही सचिन राठी के दाहिनी जांघ में गोली लगी थी। उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वो शहीद हो गए। इसके बाद योगी सरकार की अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत एक्शन जारी है।
हिस्ट्रीशीटर मुन्ना के हमले केे दौरान UP HIGHLIGHTS की ख़बर – KANNAUJ NEWS: कन्नौज में पुलिस टीम पर हिस्ट्रीशीटर ने कर दिया हमला.. एक सिपाही हुआ घायल.. जवाबी फायरिंग के बाद पुलिस को मिली ये कामयाबी
सिपाही सचिन राठी की शहादत के बाद UP HIGHLIGHTS की ख़बर – KANNAUJ HISTORY-SHEETER FIRING CASE: शहीद सिपाही सचिन राठी को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई.. पार्थिव शरीर के पास बेसुध होकर बैठी रही मंगेतर.. कह दी ये बात