KANPUR ZONE BUREU: कन्नौज में मंगलवार (9 अप्रैल 2024) को हाईटेंशन लाइन में कलश यात्रा का झंडा छू गया। इस हादसे मं 10 लोग झुलस गए हैं। हादसे का शिकार हुए लोगों में 2 की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।
ये हादसा तिर्वा कोतवाली इलाके के बरके गांव में हुआ है। यहां सामूहिक तौर पर श्रीमद भागवत का शुभारंभ किया जा रहा था। इसको लेकर शाम 3 बजे कलश यात्रा निकाली गई थी।
बताया जा रहा है कि यात्रा में सबसे आगे बरके गांव के रहने कुलदीप कुमार झंडा लेकर चल रहे थे। यात्रा में 101 महिलाएं अपने-अपने सिर पर कलश रख पीछे-पीछे चल रहीं थीं। यात्रा ईशन नदी जा रही थी। वहां पर कलश में महिलाओं को पानी भरना था। तिर्वा-सुजानसराय रोड पर ईशन नदी धोबी घाट पुल के पास पहुंचते ही कुलदीप का झंडा किसी तरह से हाईटेंशन लाइन में छू गया। इससे करंट उतर आया। इस दौरान कुलदीप के आस-पास मौजूद 10 लोग झुलस गए।
हादसे के दौरान पीछे चल रही अन्य महिलाएं और बच्चे बाल-बाल बच गए। झुलसे लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में 20 साल की प्रीती, 20 साल की उपासना, 27 साल का कुलदीप, 18 साल की सलोनी, 16 साल की गौरी, 16 साल की काजल, 17 साल की जानकी, 10 साल की लाली, 12 साल की वीना और 10 साल की जान्हवी झुलस गई है। प्रीती और उपासना की हालत नाजुक बनी हुई थी। दोनों करीब 80 से 90 फीसदी तक लोग झुलस गईं हैं।
हादसे के बाद डीएम और एडीएम के साथ ही एसपी अमित कुमार आनंद, सीओ डा. प्रियंका बाजपेई और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार ने झुलसे लोगों से बातचीत की। एसपी अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। इसमें लापरवाही को लेकर कार्रवाई भी होगी। कार्यक्रम की कोई परमिशन नहीं ली गई थी।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –