PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी जिले के भरवारी कस्बे स्थित खलीलाबाद में हुए पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में बवाल की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पटाखा फैक्ट्रीय में भीषण विस्फोट के काफ़ी देर बाद मौके पर प्रशासन पहुचा था। इसी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। धमाके में मरने वाले मज़दूर फैक्ट्री के आस-पास के गाँव के रहने वाले है।
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने 7 लोगो की मौत की पुष्टि की है। अभी भी लगभग 3 लोग मिसिंग है। अनुमान है कि ये लोग विस्फोट का शिकार हुए होंगे। विस्फोट के बाद काफ़ी दूर तक शव के टुकड़े मिले हैं। पुलिस फोर्स मिसिंग लोगो की तलाश कर रही है।
ऐसे में प्रशासन को आशंका है कि शव पोस्टमार्टम से आने के बाद बवाल हो सकता है। लिहाज़ा पड़ोसी ज़िला प्रतापगढ़ और फतेहपुर जनपद से फोर्स बुलाई है तो वही 4 प्लाटून PAC भी बुलाई गई है। जिससे कल सुबह पोस्टमार्ट हो कर शव आने के बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर बवाल न करे। इसके लिए जिले की कई थाने की फोर्स के साथ ही अगल–बगल के जिलों की भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है।
पटाखा फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पटाखा फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ कोखराज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं डीएम ने एडीएम और एएसपी को संयुक्त रूप से पूरे मामले की जांच सौंप दी है। हादसे में फैक्ट्री मालिक के एक बेटे की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। यही कारण है कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई को लेकर नरमी बरत रही है। पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद पुलिस और प्रशासन ने कर्रवाई शुरू कर दी है। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर पटाखा फैक्ट्री के मालिक सराफत अली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लापरवाही बरतने के आरोप में एफआईआर लिखी गई है। वहीं प्रभारी डीएम प्रबुद्ध सिंह ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन को रिपोर्ट भेजकर एडीएम और एएसपी से संयुक्त जांच रिपोर्ट मांगी है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
HATHRAS NEWS: हाथरस में शादीशुदा युवक पर किशोरी को भगाने का आरोप… मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश जारी