AGARA-MATHURA ZONE BUREAU: होली का त्योहार नजदीक है। घर से दूर रह रहे कामकाजी लोग त्योहार पर घर जाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन ट्रेनों में जगह खाली न होने से उन्हें आरक्षण नहीं मिल पा रहा। यात्री अब रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे हैं। होली पर हर साल हाथरस सिटी व हाथरस जंक्शन स्टेशन पर ठहरने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इनकी मदद से यात्रियों को काफी राहत मिलती है।
ट्रेनों में आरक्षण न मिलने से अंत समय पर चलने वाली होली स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को आसानी से आरक्षण मिल जाता है, लेकिन इस साल अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे व उत्तर मध्य रेलवे ने किसी होली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू नहीं किया है। इस समय मुंबई, राजस्थान, बिहार व दिल्ली आदि के ट्रेनों में जगह खाली नहीं है। यात्रियों की ओर से अंत समय पर तत्काल कोटे से भी आरक्षण मिलने की उम्मीद कम है।

इस समय उन्हें सिर्फ होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन का इंतजार है, लेकिन रेलवे की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।उत्तर-मध्य रेलवे ने कई होली स्पेशल आरक्षित ट्रेनों का संचालन किया है, लेकिन इसमें एक भी ट्रेन का ठहराव हाथरस जंक्शन स्टेशन पर नहीं है। 8 मार्च को की गई घोषणा में सिर्फ एक जोड़ी अनारक्षित ट्रेन का संचालन दिल्ली से टूंडला के बीच चार फेरों के लिए किया गया है। 12 मेमू के डिब्बे वाली ये ट्रेन 21 से 24 मार्च तक दिल्ली से दोपहर 13:30 बजे चलकर 16:07 बजे हाथरस जंक्शन पर ठहरते हुए 17:15 बजे टूंडला पहुंचेगी। वापसी में 15:45 बजे चलकर 18:28 बजे हाथरस जंक्शन पर ठहरते हुए दिल्ली 22:15 बजे पहुंचेगी।
हर साल होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन होता है। इस साल अभी तक किसी विशेष ट्रेन का संचालन नहीं किया गया है। हमें भी यात्रियों की ओर से होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की मांग मिल रही है। रेलवे अधिकारियों से हम बात कर रहे हैं।-दिनेश सरदाना, पूर्व सदस्य रेल परामर्शदात्री समिति, हाथरस।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए:–
- BIG NEWS: अनुदानित प्राथमिक विद्यालय और होंगे STRONG, UP में बच्चों को मिलेगा बेहतर शिक्षा का अवसर
- LUCKNOW UNIVERSITY : जल्द ही बंद हो जाएंगे ये डिप्लोमा कोर्स, 3 वर्षों में नहीं हुआ 60 प्रतिशत प्रवेश
- BIG NEWS: यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 151 सहायता केंद्रों पर चल काउंसलिंग
- UP BIG NEWS: पहली बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं बरेली, राज्यपाल और सीएम योगी ने किया स्वागत
- UP BOARD: इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट एग्जाम डेट जारी, 46 हजार से ज्यादा छात्र होंगे शामिल