AGARA-MATHURA ZONE BUREAU: होली का त्योहार नजदीक है। घर से दूर रह रहे कामकाजी लोग त्योहार पर घर जाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन ट्रेनों में जगह खाली न होने से उन्हें आरक्षण नहीं मिल पा रहा। यात्री अब रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे हैं। होली पर हर साल हाथरस सिटी व हाथरस जंक्शन स्टेशन पर ठहरने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इनकी मदद से यात्रियों को काफी राहत मिलती है।
ट्रेनों में आरक्षण न मिलने से अंत समय पर चलने वाली होली स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को आसानी से आरक्षण मिल जाता है, लेकिन इस साल अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे व उत्तर मध्य रेलवे ने किसी होली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू नहीं किया है। इस समय मुंबई, राजस्थान, बिहार व दिल्ली आदि के ट्रेनों में जगह खाली नहीं है। यात्रियों की ओर से अंत समय पर तत्काल कोटे से भी आरक्षण मिलने की उम्मीद कम है।

इस समय उन्हें सिर्फ होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन का इंतजार है, लेकिन रेलवे की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।उत्तर-मध्य रेलवे ने कई होली स्पेशल आरक्षित ट्रेनों का संचालन किया है, लेकिन इसमें एक भी ट्रेन का ठहराव हाथरस जंक्शन स्टेशन पर नहीं है। 8 मार्च को की गई घोषणा में सिर्फ एक जोड़ी अनारक्षित ट्रेन का संचालन दिल्ली से टूंडला के बीच चार फेरों के लिए किया गया है। 12 मेमू के डिब्बे वाली ये ट्रेन 21 से 24 मार्च तक दिल्ली से दोपहर 13:30 बजे चलकर 16:07 बजे हाथरस जंक्शन पर ठहरते हुए 17:15 बजे टूंडला पहुंचेगी। वापसी में 15:45 बजे चलकर 18:28 बजे हाथरस जंक्शन पर ठहरते हुए दिल्ली 22:15 बजे पहुंचेगी।
हर साल होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन होता है। इस साल अभी तक किसी विशेष ट्रेन का संचालन नहीं किया गया है। हमें भी यात्रियों की ओर से होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की मांग मिल रही है। रेलवे अधिकारियों से हम बात कर रहे हैं।-दिनेश सरदाना, पूर्व सदस्य रेल परामर्शदात्री समिति, हाथरस।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए:–
- RAMADAN 2025: माह-ए-रमजान में शब-ए-कद्र के दौरान रात जागकर अल्लाह से दुआ मांगेगे रोजेदार, रहमत बरसने की भी है मान्यता
- NAVRATRI 2025: नवरात्रि में मां दुर्गा को अर्पित होगा आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से आ रहा नारियल, प्रयागराज में इस बार करीब 10 करोड़ रुपये की बिक्री की उम्मीद
- सीएससी संचालकों की कार्यशाला में रोजगार सृजन के साथ ही ऑनलाइन सुविधाओं पर दिया गया जोर
- PRAYAGRAJ NEWS: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ सेवकों को किया सम्मानित, काव्य चकल्लस में कवियों ने अपनी साहित्यिक होली से किया आनंदित
- PRAYAGRAJ NEWS: माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन, प्रसिद्ध कवियों ने श्रृंगार एवं वीर रस में किया काव्य पाठ