AGARA-MATHURA ZONE BUREAU: होली का त्योहार नजदीक है। घर से दूर रह रहे कामकाजी लोग त्योहार पर घर जाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन ट्रेनों में जगह खाली न होने से उन्हें आरक्षण नहीं मिल पा रहा। यात्री अब रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे हैं। होली पर हर साल हाथरस सिटी व हाथरस जंक्शन स्टेशन पर ठहरने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इनकी मदद से यात्रियों को काफी राहत मिलती है।
ट्रेनों में आरक्षण न मिलने से अंत समय पर चलने वाली होली स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को आसानी से आरक्षण मिल जाता है, लेकिन इस साल अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे व उत्तर मध्य रेलवे ने किसी होली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू नहीं किया है। इस समय मुंबई, राजस्थान, बिहार व दिल्ली आदि के ट्रेनों में जगह खाली नहीं है। यात्रियों की ओर से अंत समय पर तत्काल कोटे से भी आरक्षण मिलने की उम्मीद कम है।
इस समय उन्हें सिर्फ होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन का इंतजार है, लेकिन रेलवे की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।उत्तर-मध्य रेलवे ने कई होली स्पेशल आरक्षित ट्रेनों का संचालन किया है, लेकिन इसमें एक भी ट्रेन का ठहराव हाथरस जंक्शन स्टेशन पर नहीं है। 8 मार्च को की गई घोषणा में सिर्फ एक जोड़ी अनारक्षित ट्रेन का संचालन दिल्ली से टूंडला के बीच चार फेरों के लिए किया गया है। 12 मेमू के डिब्बे वाली ये ट्रेन 21 से 24 मार्च तक दिल्ली से दोपहर 13:30 बजे चलकर 16:07 बजे हाथरस जंक्शन पर ठहरते हुए 17:15 बजे टूंडला पहुंचेगी। वापसी में 15:45 बजे चलकर 18:28 बजे हाथरस जंक्शन पर ठहरते हुए दिल्ली 22:15 बजे पहुंचेगी।
हर साल होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन होता है। इस साल अभी तक किसी विशेष ट्रेन का संचालन नहीं किया गया है। हमें भी यात्रियों की ओर से होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की मांग मिल रही है। रेलवे अधिकारियों से हम बात कर रहे हैं।-दिनेश सरदाना, पूर्व सदस्य रेल परामर्शदात्री समिति, हाथरस।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए:–
- VARANASI NEWS: वाराणसी में जाम हटाने में नाकामी पर पुलिस आयुक्त का एक्शन, हटाए गए रोडवेज चौकी के सभी 22 सिपाही
- MAHAKUMBHA 2025: CM योगी ने की महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा.. लोगो, वेबसाइट और एप लॉन्च.. 10 दिसंबर तक सभी काम पूरा करने के निर्देश
- MAHOBA NEWS: महोबा में हादसा.. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी.. 1 महिला की मौत, 20 लोग घायल
- Hathras Stampede Case: 3200 पेज की चार्जशीट दाखिल…. चार्टशीट में भोले बाबा का नाम नहीं….BSP प्रमुख ने X पर दी प्रतिक्रिया
- MAHAKUMBHA 2025: महाकुंभ के लिए रेलवे की विशेष व्यवस्था, बसों की तरह ट्रेनों के अंदर मिल सकेगा अनारक्षित रेल टिकट