AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस भगदड़ मामले में पुलिस ने पहला बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आयोजन समिति से जुड़े 6 सेवादारों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों में 2 महिलाएं हैं। वहीं, इस घटना के मुख्य आयोजक और मुख्य सेवादार मधुकर की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। जल्द ही उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए जाने की भी तैयारी है।
आईजी शलभ माथुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस एक्शन की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी करवाएगी। आईजी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भोले बाबा से पूछताछ की जाएगी। हादसे में बाबा की भूमिका सामने आई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि FIR में भोले बाबा नाम नहीं है। लेकिन, भोले बाबा के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। उनके फॉलोअर्स हर शहर में हैं। ऐसे में कई शहरों में पुलिस की टीमें लगी हुई है।
आईजी शलभ माथुर ने कहा कि जोन स्तर पर सभी जिलों में एसओजी की टीमों को आरोपियों के चिह्नीकरण और गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। साथ ही मौके से मिले साक्ष्यों को विवेचना का हिस्सा बनाया जा रहा है।
आईजी ने कहा कि जिन आरोपियों को पूछताछ के बाद अरेस्ट किया गया है, वो आयोजन समिति के मेंबर हैं। आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए थे। आरोपी खुद ही क्राउड मैनेजमेंट का काम करते थे। साथ ही उन्होंने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले 121 लोगों की पहचान हो गई है। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा-105, 110, 126(2), 223 और 238 के अंतर्गत मामला दर्ज़ किया गया है।
आईजी ने कहा कि आयोजकों ने पहले भीड़ को रोक लिया था, फिर एक दम लोगों को छोड़ने से ये हादसा हुआ। महिलाएं और बच्चे एक-दूसरे के ऊपर गिर गए। चरणरज के लिए भीड़ बाबा की गाड़ी के पास थी।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-