#Hathras #EVM #Awareness #Voting #हाथरस #ईवीएम #वोटिंग #जागरूकता
AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस के सासनी तहसील में आज EVM जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान मास्टर ट्रेनर आशीष दुबे और विनोद कुमार ने EVM में वोटिंग की प्रक्रिया को समझाया और प्रशिक्षण के मद्देनजर मशीन से वोटिंग भी कराई। SDM लवगीत कौर ने बताया कि ये जागरूकता कार्यक्रम फरवरी महीने के अंत तक चलेगा।
बता दें कि सभी जिला मुख्यालयों और तहसील मुख्यालयों में जागरूकता के लिए EVM प्रदर्शन केंद्र स्थापित किया गया है।
इन केंद्रों में लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को EVM के बारे में जागरूक किया जाएगा, जिससे कि मतदाताओं को मतदान के वक्त किसी तरह की कोई असुविधा ना हो।
इसी के मद्देनजर EVM और VVPAT वीवीपैट से संबंधित जागरूकता और इसके प्रचार-प्रसार के लिए ऑडियो-विजुअल उपकरण से सुसज्जित वाहनों के संचालन के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इन प्रदर्शन केंद्रों पर मतदाताओं को EVM और VVPAT की प्रक्रिया के संबंध में जागरूक किया जाएगा।
साथ ही बता दें कि इसके आयोजन के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने आदेश दिया था, जिसके बाद तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी लवगीत कौर और तहसीलदार अनिल कुमार के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम शुरू हुआ है। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों में SI अतर सिंह, कॉन्स्टेबल कुशलपाल सिंह और कॉन्स्टेबल राहुल सिंह की तैनाती रही।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –