AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस के सिकंदराराऊ इलाके में 26 जनवरी की शाम करीब 4 बजे भीषण हादसा हुआ। यहां नेशनल हाईवे- 91 से जुड़े एटा रोड पर जिमिसपुर गांव के पास एक कैंटर का टायर फट गया, जिससे वो असंतुलित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए वैगनआर कार से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार पति-पत्नी सहित 3 लोगों की मौत हो गई।
बता दें कि हादसे के वक्त कैंटर एटा की तरफ से तेज गति से आ रहा था। वहीं, वैगनआर कार दूसरी ओर एटा की तरफ जा रही थी। कैंटर से टक्कर के बाद कार पूरी तरह से पिचक गई और में उसमें सवार 2 महिलाओं सहित 3 की दर्दनाक मौत हो गई।
इस हादसे में हाथरस के एटा रोड स्थित महमूदपुर गांव के रहने वाले 50 साल के नरेश कुमार और उनकी 49 साल की पत्नी राजकुमारी की मौत हुई है। वहीं, नगला तारा सिंह गांव की रहने वाली विमलेश की मौत हुई है।
हादसे के बाद तीनों को CHC ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस हादसे की जानकारी मिलते ही CHC पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –