AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस में सासनी कोतवाली क्षेत्र के सुसायत कला गांव में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद एक पक्ष ने अपने घरों पर गांव से पलायन और मकान बिकाऊ के पर्चे चिपका लिए। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस ने इन लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और ये पर्चे हटवाए। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि इस मामले में मामूली कहासुनी को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया था। इसमें एक पक्ष दलितों था और दूसरा सवर्णों का था। वहीं, मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था। दलित समाज के लोगों का आरोप था कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। वहींं, पुलिस का कहना था कि मुकदमा दर्ज कर दिया है। इस बीच दलित समाज के लोगों ने अपने घरों पर पर्चे चिपका दिए कि वो ठाकुरों के आतंक से गांव से पलायन करने को मजबूर हैं। ठाकुरों के आतंक से ये घर बिकाऊ है। इसकी जानकारी जैसे ही सासनी कोतवाली पुलिस को हुई तो पुलिस एक्शन में आ गई।
पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में गांव पहुंचकर दलित समाज के लोगों को समझाया बुझाया और ये पर्चे हटवाए। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और 2 लोगों को हिरासत में भी लिया लिया गया है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –