AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस के रामपुर गांव में एक रेलवे चौकीदार की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में मृतक की पत्नी के सगे भाई पर हत्या का आरोप है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
रामपुर गांव के रहने वाले देवीराम ने हाथरस जंक्शन थाना पर सूचना दी कि उसका बेटा रामवीर रेलवे में चौकीदार के पद पर तैनात था। वो टीटीएम लौच पर ड्यूटी करता था। उसकी 19 जनवरी की रात हत्या कर दी गई था और उसका शव कार्यस्थल के पास मिला था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया तो मौत का कारण थ्रॉटलिंग से होना आया। अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है।
पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया है कि रामवीर शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इससे वो काफी क्षुब्ध रहती थी। उसकी बहन ने मायके आकर अपने भाई सोनू को ये बात बताई। उसने बताया कि उसका पति उसके साथ काफी मारपीट करता है। घर के खर्चे और बच्चों की पढाई के लिए पैसे नहीं देता है। सोनू को इस बात की भी जानकारी ली थी कि मौत के बाद लोन की अदायगी समाप्त हो जाती है और बहन को उसकी पेंशन का लाभ मिलेगा। इससे उसके घर का खर्चा चल जाएगा। इसी को लेकर उसने अपने बहनोई की हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि रामवीर की हत्या उसकी पत्नी के सगे भाई सोनू बघेल ने किया है। वो सिकंदराराऊ में कोतवाली थाना इलाके के बाजिदपुर का करहने वाला है।। सोनू बघेल ने पूछताछ में बताया कि रामवीर ने कई लोन ले रखे थे, जिससे रामवीर के वेतन का एक बड़ा हिस्सा किस्तों में चला जाता था। बाकी पैसा वो शराब पीने में खर्च कर देता था।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –