
हाथरस: भीषण शीतलहर को देखते हुए जिले के कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय अगले 2 दिन तक बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिन से शीतलहर अपना कहर बरपा रही है। गलन भरी सर्दी है और सुबह कोहरा छाया रहता है।पिछले कुछ दिन से इसी के चलते कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय बंद हैं। आज भी मकर संक्रांति के चलते कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश रहा था।
अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय अगले 2 दिन यानि 16 और 17 जनवरी को बंद रहेंगे। दोनों दिन विद्यालयों में शिक्षण कार्य नहीं होगा। सभी विद्यालय संचालक इस आदेश का कड़ाई से पालन करें।

प्रशासन ने एडवाइजरी भी जारी कर रखी है
यहां यह तथ्य भी उल्लेखनीय है कि शीत लहर को लेकर प्रशासन ने रैन बसेरे स्थापित कराए हैं और अलाव की भी व्यवस्था करा रखी है। कई बार सर्दी से बचने के लिए प्रशासन ने गाइडलाइन भी जारी की है। अब शीतलहर से बचने के लिए अगले दो दिन तक कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है।