AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस में 10वीं तक पढ़ाई करने वाला एक युवक दिनभर व्हॉट्सएप पर डीपी बदलता रहता था और लग्जरी लाइफ जी रहा था। युवक की ऐशो-आराम की जिंदगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके पास आठ मोबाइल थे। युवक बैग लेकर मथुरा जा रहा था, तभी पुलिस हाथरस के हतीसा पुल के पास से उसे पकड़ा। जब बैग खुलवाया तो पुलिस की आंखें खुली की खुली रह गई. युवक की कहानी सुनकर पुलिस अधिकारी सन्न रह गए।
पुलिस, साइबर सेल और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में खुद को पुलिसवाला बताकर लोगों को मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर सायबर ठगी कर खातों मे रुपये डलवाने वाले सक्रिय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से आठ मोबाइल फोन, पांच आधार कार्ड, तीन एटीएम कार्ड और ग्यारह लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। युवक रुपयों से भरा बैग लेकर मथुरा जा रहा था। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस को जो कहानी सुनाई। उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया.दरअसल, पीड़ित संजय कुमार अग्रवाल के पास 6 जनवरी 2024 को मोबाइल पर व्हॉट्सएप के माध्यम से एक कॉल आई। कॉल उठाते ही एक व्यक्ति ने उनसे कहा गया कि आपके बेटे ने अपराध किया है, जिसके एवज में रुपये देने है. संजय ने घबराकर कई खातों मे करीब 12 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. उनका बेटा कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था।
पीड़ित के होश उस समय उड़ गए जब उसे पता चला कि उसके बेटे ने कोई अपराध नहीं किया. तब उन्हें सायबर ठगी का अहसास हुआ. उन्होंने थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस पर लिखित तहरीर दी। थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। हाथरस पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर एवं सायबर सेल टीम को निर्देशित किया. स्वॉट और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था। पुलिस टीम काफी दिनों तक जूझती रही, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। सर्विलांस/सायबर सेल की टेक्निकल इंटेलीजेंस से सूचना एकत्र करके ऑनलाइन ठगी कर अलग अलग बैंक खातों में रुपये डलवाकर रुपये ऐंठने वाले सक्रिय गिरोह के एक सदस्य को हतीसा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से आठ मोबाइल फोन, पांच आधार कार्ड, 3 एटीएम कार्ड और 11,78,370 रुपये नगद बरामद किए।
SP ने पुलिस कार्यलय पर खुलास करते हुए दी जानकारी
हाथरस एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी ने जो व्हॉट्सएप कॉल किया था, अपनी डीपी पुलिस अधिकारियों की लगा रखी थी. 12 लाख रुपये अपने कई खातों में ट्रांसफर करवाए थे। जब पीड़ित ने 2 घंटे बाद बेटे को फोन लगाया तो पता चला कि वह बिल्कुल सुरक्षित है. उसने कोई अपराध नहीं किया है। आरोपी युवक पहले भी कई बार जेल जा चुका है।
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाने के लिए रेलवे तैयार, नए साल के पहले हफ्ते से चलेंगी 4 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें
- UP TOP NEWS: कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने की विधानसभा के घेराव की कोशिश… एक कार्यकर्ता की हुई मौत… अजय राय हुए बेहोश, कई कांग्रेसी गिरफ्तार
- UP ASSEMBLY WINTER SESSION: योगी सरकार ने पेश किया 17865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, महाकुंभ सहित इन योजनाओं पर रहा फोकस
- UP ASSEMBLY WINTER SESSION: कल से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र.. संभल और बहराइच हिंसा के मसले पर हंगामा होने के आसार.. महाकुंभ पर केंद्रित हो सकता है अनुपूरक बजट
- MAHAKUMBH 2025: PM मोदी ने अमृत काल के सिद्धि योग में कुंभ कलश किया पूजन.. 5500 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं की दी सौगात.. पहले की सरकारों पर साधा निशाना