AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस में आज शाम बड़ा हादसा हुआ। आगरा-हाथरस मार्ग पर नगला भुस बाईपास के नजदीक शाम करीब 6 बजे जनरथ बस और टाटा एस पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हुई। अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 18 लोग घायल हैं। घायलों में 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
इस हादसे की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है।हाथरस सड़क हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) की ओर से मृतकों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा कर दी है।
बता दें कि कि हादसे का ये मामला चंदपा थाना इलाके का है। हादसा नगला भुस बाईपास और कपूरा चौराहे के नजदीक हुआ है। मरने वालों में 14 लोग आगरा के खंदौली थाना इलाके केसेमरा गांव के रहने वाले हैं। वहीं, एक व्यक्ति फिरोजाबाद जिले से था। बताया जा रहा है कि मुकुंदखेड़ा गांव की रहने वाली एक महिला के निधन के बाद होने वाले चालीसवां के कार्यक्रम में शामिल होकर 35 लोग टाटा एस में सवार होकर खंदौली थाना इलाके के सेमरा गांव लौट रहे थे। इस दौरा शाम करीब 6 बजे कपूरा चौराहे के पास उनकी गाड़ी जनरथ बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टाटा एस के परखच्चे उड़ गए। वहीं, उसमें सवार कई लोग सड़क के किनारे झाड़ियों में जा गिरे। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने 15 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि टाटा एस पिकअप का ड्राइवर गलत तरीके से ओवरटेक कर रहा है, जिससे ये हादसा हुआ। मृतकों में इरशाद, मुन्ना खां, मुस्कान, टल्ली, तबस्सुम, नजमा, भोला, खुशबू, जमील, छोटे, अयान, सूफियान, अल्फेज, शोएब (गांव सेमरा निवासी) और इशरत (फिरोजाबाद निवासी) शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथरस सड़क हादसे पर शोक जताया है। एक्स पर ट्विवट करते हुए उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- “हाथरस में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित किया जाए। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने का आशीर्वाद प्रदान करें।”
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-