NOIDA ZONE BUREAU: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसायटी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें 2 पक्षों के विवाद साफ तौर से सुनाई दे रहा है। वीडियो सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसायटी के B-14 का है। आरोपों के घेरें में सोसायसी में टावर रिप्रेजेंटेटिव पद का चुनाव लड़ रहे निशित पांडेय हैं। उन पर एक फ्लैट मालिक ने धमकी देने और अभद्र तरीके से बात करने का आरोप लगाते हुए वीडियो शेयर किया है।
पीड़ित फ्लैट मालिक के मुताबिक B-14 में रहने वाले निशित पांडेय ने अपने कई साथियों के साथ आकर उन्हें धमकी देते हुए हाथापाई की और घर के बाहर तोड़फोड़ भी की गई। साथ ही हाउस अरेस्ट भी किया। हाउस अरेस्ट ये यहां मतलब है कि इन लोगों ने इन्हें बंधक भी बनाने की कोशिश की। आरोप ये भी है कि घर में महिलाएं और बुजुर्ग भी थे, जिनके साथ इन सभी ने बदतमीजी की। पीड़ित के मुताबिक हाथापाई के दौरान उनका चश्मा टूट गया।
बता दें कि सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसायटी में इन दिनों टावर रिप्रेजेंटेटिव पद के चुनाव के लिए के लिए जंग छिड़ी है। बताया जा रहा है कि कई ऐसे तथाकथित लोग भी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनकी छवि दागदार है। इस मामले में आरोपी निशित पांडेय भी चुनाव लड़ रहे हैं। निशित पांडेय खुद को पाक साफ बताकर घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं। लेकिन, ये वायरल वीडियो उनके छवि को नकारात्मक रूप में पेश कर रहा है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-