AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: फिरोजाबाद के शिकोहाबाद इलाके के नौशहरा स्थित एक मकान में सोमवार देर रात (16 सितंबर 2024 की देर रात) जबरदस्त धमाका हो गया। इस हादसे में 2 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हुई है और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मारने वालों में तीन साल की मासूम और उसका डेढ़ साल का भाई भी शामिल है। हादसे के बाद रातभर रेस्क्यू अभियान चलता रहा।
बताया जा रहा है कि मकान में भूरे खां उर्फ नवी अबदुल्ला ने पटाखे का गोदाम बना रखा था। उसके पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था, लेकिन वो किराए पर मकान लेकर पटाखों को भंडारित करने में लगा था। वहीं, धमाके की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घटना स्थल से 250 मीटर दूर तक दुकानों और मकानों को नुकसान पहुंचा हैं। धमाके की तीव्रता से दुकानों के शटर बाहर आ गए हैं। किसी की दीवार खिसक गई है तो किसी के लेंटर दीवार छोड़ चुके हैं।
पुलिस ने मृतकों का रात में ही पोस्टमार्टम कराकर शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया। मंगलवार सुबह एक के बाद एक 5 लाशें घर पहुंची तो चीत्कार मच गया। मासूम बच्चों की लाशें देख मां बेसुध हो गई।
फिरोजाबाद में पटाखों के अवैध रूप से भंडारण से हुआ हादसा
फिरोजाबाद में शिकोहाबाद के साथ ही कई इलाकों में पटाखों का अवैध रूप से भंडारण किए जाने की ख़बर सामने आती रही है। शहर की घनी आबादी में पटाखों का गोदाम संचालित करने को लेकर पटाखा दुकानदारों को भी नोटिस जारी किया था। लेकिन, अभी तक ज्यादातर दुकानदारों ने पटाखों का गोदाम स्थानांतरित नहीं किया। जसराना थाना इलाके के पाढ़म कस्बे में पटाखा बनाने का कारोबार किया जाता है। यहां 5 लोगों के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस है। ये सभी शहर से दूर पटाखा बनाने का दावा करते हैं। लेकिन, स्थानीय लोगों की मानें तो कस्बा के 3 मोहल्ले ऐसे हैं, जहां दिवाली से पहले घरों में पटाखा बनाने का काम बड़े स्तर पर होता रहा है। बस्ती के बीच पटाखा बनने से लोग दहशत में रहते हैं। लेकिन कोई शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। वहीं, कई साल पहले कसबा पाढ़म में पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया था। इसमें झुलसकर पटाखा बना रही युवती की मौत हो गई थी। वहीं मटसेना, धातरी, बसई मोहम्मदपुर आदि इलाकों में भी पटाखे बनाने का काम बड़े स्तर पर होता है। लेकिन, इन जगहों पर भी कभी कार्रवाई नहीं की गई।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
L REPORTSCITIES UPDATESSPECIAL GALLERY