LUCKKNOW AND AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज सुबह तेज रफ्तार डबल डेकर स्लीपर बस में आग लग गई। आगरा के फतेहाबाद थाना इलाके के दौरान हुए इस हादसे के दौरान आग की लपटों ने जैसे ही बस को घेरा वैसे ही ड्राइवर और कंडक्टर के साथ ही यात्रियों ने भी गेट और खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। लेकिन, आग से बस के अंदर रखा यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया।

बताया जा रहा है कि पंजाब के अंबाला से 60 सवारी लेकर बिहार जा रही डबल डेकर बस में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आगरा के फतेहाबाद थाना इलाके में किलोमीटर 21 पर हादसेा हुआ। इस दौरान ड्राइवर ने बस को रोक दिया गया। वहीं, बस में आग लगने की जानकारी मिलने पर यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बड़ी मुश्किल से यात्रियों ने बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई। वहीं, सूचना पर पुलिस के साथ पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस के मुताबिक यात्रियों ने बताया कि टोल प्लाजा से करीब 5 किलोमीटर पहले टायरों में आग लगने की सूचना की जानकारी हुई थीृ। तभी बस ड्राइवर से बस रोकने को कहा गया था, लेकिन बस ड्राइवर ने बस को नहीं रोका। यात्रियों की शिकायत के बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लेकर पूछताछ की जा रही है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-