AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती का पेपर लीक होने के बाद अब उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक का मामला सामने आया है। आगरा में 12वीं कक्षा के पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड के इंटर गणित और जीव विज्ञान का पेपर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद ही व्हाट्सएप पर दिख गया था। सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने ख़बर के बाद अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान मिलान करने पर प्रश्नपत्रों के कोड समान पाए गए। इस बीच मैनपुरी में भी पेपर वायरल होने की ख़बर सामने आई है।
यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में डीआईओएस की ओर से आगरा के फतेहपुर सीकरी थाने में रोझौली स्थित अतर सिंह इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक और इस मामले के अन्य आरोपियो के खिलाफ तहरीर दी गई है। केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह के सा थ ही अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक गंभीर सिंह, स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ.गजेंद्र सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर विनय के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जिला परीक्षा पर्यवेक्षक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने जांच के निर्देश दिए है। बताया जा रहा है कि कंप्यूटर ऑपरेटर विनय ने नकल कराने के उद्देश्य से पेपर लीक किया था। सोशल मीडिया पर पेपर के फोटो वायरल करने वाला मोबाइल नंबर उसी का निकला है।
इस मामले में बता दें कि गुरुवार को दूसरी पाली में दोपहर 2 से 5ः15 बजे तक में गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा हो रही थी। साथ ही हाईस्कूल में कृषि विज्ञान की भी परीक्षा हो रही थी। परीक्षा के दौरान ही व्हाट्सएप ग्रुप पर जीव विज्ञान और गणित के पेपर की फोटोकॉपी वायरल हुई, जिसे कुछ देर में ही डीलीट कर दिया गया। इस ग्रुप में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी,, प्रधानाचार्य और शिक्षक जुड़े हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के मुताबिक नकल कराने के उद्देश्य से पेपर वायरल किया गया था । उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप पर जीव विज्ञान और गणित का पेपर जब तक आया, तब तक 1 घंटे 10 मिनट की परीक्षा हो चुकी थी। इस वजह से परीक्षाओं की शुचिता प्रभावित नहीं हुई ।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
HATHRAS GOOD NEWS: हाथरस के सिटी स्टेशन पर अब एक्सप्रेस ट्रेनों का भी होगा ठहराव, जानिए समय सारणी