#UP #CM #Yogi #Kaushambi #College #मुख्यमंत्री #योगी #शिक्षक #कौशांबी
PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कौशांबी का दौरा किया। यहां वो चायल तहसील के आलमचंद्र गांव स्थित माहेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज पहुंचे। इस कॉलेज के वार्षिकोत्सव में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया। CM योगी यहां एक शिक्षक की भूमिका में भी नजर आए।
कौशांबी में एक शिक्षक के तौर पर CM योगी ने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल से जुड़ने की सलाह भी दी। उन्होंने बच्चों को अपने नियमित पाठ्यक्रम के साथ-साथ पुस्तकालय का दौरा करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने नई पुस्तकों और अख़बारों से ज्ञान प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों से हमेशा सच्चाई का दामन थामे रखने की भी बात कही। साथ ही कहा कि महानता अचानक हासिल नहीं होती है, बल्कि इसके लिए कड़ी मेहनत और समर्पण की जरूरत होती है।
CM योगी ने पारंपरिक हस्तशिल्प और खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों की क्षमता के विकास के लिए लगातार प्रयास करना होगा। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में निजी संस्थानों के योगदान की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि जब समाज आगे चलता है और सरकार पीछे चलती है तो हर रोज नए कीर्तिमान स्थापित होते हैं।
CM योगी ने कहा ने कहा कि स्कूलों को उन नवाचारों का पता लगाने के लिए अनुसंधान केंद्रों में तब्दील किया जाना चाहिए, जो ‘एक जिला, एक उत्पाद’ की पहल में योगदान दे सकते हैं। साथ ही कहा कि उनकी सरकार में ‘वन डिस्टिक- वन प्रोडक्ट’, विश्वकर्मा सम्मान योजना और शिक्षा के क्षेत्र में अलंकरण योजना लोगों को नए विकास के पथ पर ले जाएगी।
पुस्तकालयों को डिजिटल पुस्तकालयों में बदलने के महत्व पर जोर
अपने कौशांबी दौरे के दौरान CM योगी ने पुस्तकालयों को डिजिटल पुस्तकालयों में बदलने के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि सरकार इस प्रयास के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने जिलाधिकारी को कौशांबी में उच्च शिक्षा के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया और कहा कि इसमें बालिकाओं की उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही उन्होंने इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति से मार्गदर्शन लेने की भी सलाह दी।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इतिहास से संबंधित कॉफी टेबल बुक का विमोचन
कौशांबी दौरे के दौरान माहेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज के संरक्षक न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुके देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान CM योगी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इतिहास से संबंधित एक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया।