HIGHLIGHTS NEWS DESK: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से जुलाई 2024 में आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च 2024 से शुरू हुआ है और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2024 है। साथ ही परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख भी 2 अप्रैल 2024 ही है। ये 7 जुलाई 2024 को होगी।
जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो CTET की ऑफिशियल वेबसाइट पर ctet.nic.in के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है। साथ ही इस ऑफिशियल वेबसाइट पर ही इस परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध हैं। इस लिंक पर भी क्लिक करके अप्लाई किया जा सकता है और इस लिंक पर क्लिक करके नोटिस पढ़ सकते हैं।
इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे सामान्य और OBC वर्ग के कैंडिडेट्स को एक पेपर के लिए 1 हजार रुपये का शुल्क देना होगा। दोनों पेपर में शामिल होने के लिए सामान्य और OBC वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क 1200 रुपये देना होगा। वहीं, SC/ST/PWD वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 550 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये का शुल्क अदा करना होगा।
बता दें कि इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का 19वां संस्करण है। इस परीक्षा का आयोजन देश भर के 136 शहरों में 20 भाषाओं में होगा। ये परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में पेपर-II होगा और इसका समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। पेपर-I दूसरी पाली में होगा और इसका समय दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये लेख भी पढ़िए-