HIGHLIGHTS NEWS NETWORK, BUDAUN: बदायूं के उझानी कोतवाली इलाके में बरेली-मथुरा हाईवे पर आज सुबह भीषण हादसा हुआ। यहां स्कूल वैन पहले कैंटर और फिर पीछे आ रही रोडवेज बस से टकरा गई। इस हादसे में स्कूल वैन चालक, उसके मासूम बेटे और 1 छात्र की मौत हो हुई है। साथ ही 6 बच्चे घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस ने वैन, कैंटर ौर रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जुनैया गांव का रहने वाला 28 साल का उमेश उझानी स्थित कैप्टन गजराम सिंह इंटर कॉलेज की वैन चलाता था। मंगलवार सुबह वो फूलपुर गांव से बच्चों को वैन के जरिए स्कूल ले जा रहा था। तभी करुआ पुल से पहले वैन की टक्कर सामने आ रहे कैंटर से हो गई। इसी दौरान पीछे से आई रोडवेज बस भी दोनों वाहनों से टकरा गई। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स ने स्कूल वैन चालक उमेश, उसके पुत्र दुष्यंत और छात्र आलेख पुत्र तेजपाल निवासी फूलपुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, स्वाती नाम की बच्ची की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इस बीच DM और SSP भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायल बच्चों का हाल जाना।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –