HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से संचालित वर्ष 2025 की ऑनलाइन प्रवेश काउंसिलिंग प्रदेश भर में 27 जून से प्रारंभ हो चुकी है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राज्य के 151 सहायता केन्द्रों पर काउंसिलिंग प्रक्रिया संचालित की जा रही है। सहायता केन्द्रों पर तैनात तकनीकी स्टाफ छात्रों को विकल्प चयन प्रक्रिया में मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहायता कर रहा है।

परिषद के अनुसार रविवार रात तक लगभग 1,10,000 अभ्यर्थी प्रवेश काउंसिलिंग के अंतर्गत अपने विकल्पों का चयन पूर्ण कर लेंगे। यह संख्या प्रदेश में तकनीकी शिक्षा की ओर बढ़ते रुझान को दर्शाती है। परिषद ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि में अपने नजदीकी सहायता केन्द्र पर जाकर विकल्प चयन की प्रक्रिया पूर्ण करें एवं प्रवेश काउंसिलिंग से जुड़ी अद्यतन जानकारी के लिए परिषद के पोर्टल jeecup.admissions.nic.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।

काउंसलिंग प्रक्रिया
पंजीकरण: उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके पंजीकरण करना होगा। इसके लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
चॉइस फिलिंग: पहले चरण की चॉइस फिलिंग 27 जून से 2 जुलाई 2025 तक होगी। उम्मीदवार अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज चुन सकते हैं।
दस्तावेज सत्यापन: 4 से 7 जुलाई 2025 के बीच जिला सहायता केंद्रों पर दस्तावेज सत्यापन होगा।
सीट आवंटन: पहले चरण का सीट आवंटन परिणाम 8 जुलाई 2025 को घोषित होगा।
आगे के चरण: दूसरा चरण 9 से 11 जुलाई, तीसरा चरण 18 जुलाई से शुरू होगा, और अंतिम चरण तक प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 को पूरी होगी।

काउंसलिंग के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें:-
JEECUP 2025 एडमिट कार्ड और रैंक कार्ड।
10वीं और 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र।
चरित्र प्रमाण पत्र।
माइग्रेशन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो, जैसे SC/ST/OBC/EWS)।
दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो।
आधार कार्ड या अन्य वैध पहचान पत्र।
डोमिसाइल प्रमाण पत्र।
स्कैन किए गए हस्ताक्षर और बाएं अंगूठे का निशान।

बता दें कि काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 250 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा। उत्तर प्रदेश के सरकारी, अनुदानित, और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में 2.28 लाख सीटें उपलब्ध हैं। केवल वही उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं, जिन्होंने JEECUP 2025 परीक्षा में कटऑफ अंक प्राप्त किए हैं। इस वर्ष 3,31,174 उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए योग्य हैं। काउंसलिंग शेड्यूल, चॉइस फिलिंग, और दस्तावेज सत्यापन के दिशा-निर्देश आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-

UP NEWS: लोक सेवा आयोग की सभी परीक्षाओं में होगा इंटरव्यू,जानें क्या हैं बदलाव

UP GOOD NEWS: पांच रुपये का योगदान देकर शिक्षक बेटियों की शादियों में ले सकेंगे पांच लाख की सहायता,TSCT ने शुरू की कन्यादान योजना

UP BIG NEWS: पहली बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं बरेली, राज्‍यपाल और सीएम योगी ने किया स्वागत

By Priya Official

Miss Priya is a Media Professional. She has more than 5 years of journalistic experience with many reputed media houses in BHARAT. She worked as a Sub Editor and Content Editor. She is very well known for her news writing and presentation skills. Presently she is attach with the Lifestyle and Social Content Desk of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS. Her position is Freelance Senior Content Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *