BUNDELKHAND AND VARANASI DIVISION BUREAU: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्तार को बांदा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मुख्तार अंसारी का परिवार भी अस्पताल के लिए निकल गया है। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी यूपी की बांदा जेल में बंद था। चार दिन पहले मुख्तार अंसारी की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर एक जेलर और दो डिप्टी जेलर सस्पेंड किया गया था। मुख्तार अंसारी के खिलाफ 7 केस में सजा का ऐलान किया जा चुका है।
बता दें कि 21 मार्च को बाराबंकी एमपी- एमएलए कोर्ट में चर्चित एम्बुलेंस केस में मुख्तार अंसारी की पेशी हुई थी। उसने वकील के जरिए कोर्ट में आवेदन दिया था कि 19 मार्च की रात खाने में पॉइजन दिया गया। इसकी वजह से तबीयत खराब हो गई, मुख्तार अंसारी ने कहा कि बहुत घबराहट हो रही है। एक महीने पहले भी उसने प्वॉइजन मिलाकर खाना देने का आरोप लगाया था।
बांदा जेल अधीक्षक ने आरोपों को किया खारिज
बांदा जेल के अधीक्षक ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया गया। उनका कहना है कि मुख्तार अंसारी को खाना देने से पहले सिपाही और फिर डिप्टी जेलर खाना खाते हैं। इसके बाद ही मुख्तार अंसारी को खाना दिया जाता है।
मेडिकल कॉलेज छावनी में तबदील
बांदा में मुख्तार अंसारी का केस देखने वाले वकील नसीम हैदर का कहना है कि मेडिकल कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। उन्हें भी मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। उनसे कहा गया है कि जब जरूरत होगी फोन करके बुला लिया जाएगा।
मऊ और गाजीपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा
बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती मुख्तार अंसारी की हालत काफी गंभीर है। वहीं इसी बीच मऊ और गाजीपुर में सुरक्षा बढ़ाई दी गई है। बांदा में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम है और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। डीजीपी मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के निर्दश दिए हैं।
मौके पर पहुंचे DM और SP
मुख्तार अंसारी की मौत की जानकारी मिलने के बाद बांदा के DM और SP मौके पर पहुंच गए हैं। पूरे मेडिकल कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बता दें कि इसी महीने 26 तारीख को रात करीब तीन बजकर 55 मिनट पर मुख्तार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। ये बात जैसे ही फैली मुख्तार के समर्थकों और परिवारीजनों को बांदा पहुंचना शुरू कर दिया था। बता दें कि मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी, बेटा उमर अंसारी बांदा पहुंचे थे, लेकिन किसी को भी मुख्तार से मिलने नहीं दिया गया था।
यूपी के सभी जिलों में पुलिस अलर्ट
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। बांदा से लेकर गाजीपुर तक विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। मुख्तार अंसारी का परिवार रास्ते में है और तड़के बांदा पहुंचने की उम्मीद है। वहीं सोशल मीडिया पर अफ़वाहै फैलने वालों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाने के लिए रेलवे तैयार, नए साल के पहले हफ्ते से चलेंगी 4 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें
- UP TOP NEWS: कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने की विधानसभा के घेराव की कोशिश… एक कार्यकर्ता की हुई मौत… अजय राय हुए बेहोश, कई कांग्रेसी गिरफ्तार
- UP ASSEMBLY WINTER SESSION: योगी सरकार ने पेश किया 17865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, महाकुंभ सहित इन योजनाओं पर रहा फोकस
- UP ASSEMBLY WINTER SESSION: कल से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र.. संभल और बहराइच हिंसा के मसले पर हंगामा होने के आसार.. महाकुंभ पर केंद्रित हो सकता है अनुपूरक बजट
- MAHAKUMBH 2025: PM मोदी ने अमृत काल के सिद्धि योग में कुंभ कलश किया पूजन.. 5500 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं की दी सौगात.. पहले की सरकारों पर साधा निशाना