BUNDELKHAND DIVISION BUREAU: बांदा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने सवारी बनकर ई-रिक्शा वालों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है जो एकांत में ले जाकर रात के अंधेरे में लूट की घटना को अंजाम देते थे साथ ही यह जीरो ई रिक्शा की बैट्रीयों की भी चोरी करते थे। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चार ई रिक्शा और चोरी की गई चार बैटरी बरामद की है। वहीं चार अभियुक्तों में दो नाबालिग भी सामिल हैं।
आपको बता दे की थाना मटौन्ध, थाना देहात कोतवाली साथ ही शहर कोतवाली में ई रिक्शा लूट और ई रिक्शा बैटरी की चोरी की वारदात सामने आईं थी जिसके बाद पुलिस अभियोक्तो की तलाश में जुट गई थी। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की नहर पुलिया मोहन पुरवा के पास से गिरफ्तार कर लिया और चोरी के साथ साथ लूटे गए समान को बरामद कर लिया और घटना में प्रयोग किए गए ई रिक्शा तथा मोटर साइकल को भी बरामद कर लिया ।
पूछताछ पर आरोपियों ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वह लोग रात के अंधेरे में सवारी बनकर ई रिक्शा में बैठते थे और सूनसान इलाके में ले जाते थे इसके बाद घटना को अंजाम देते थे वही आरोपियों ने बताया कि देर रात सुनसान इलाके में खड़े ई रिक्शा की बैटरियां भी वह चुराते थे। पुलिस अब इन आरोपियों पर आगे की कार्रवाई कर जेल भेजने का काम कर रही है साथ ही नाबालिक अभियुक्तों पर भी नियमतः कार्रवाई कर रही है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –