BUNDELKHAND DIVISION BUREAU: बांदा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। यहां पुलिस ने करीब 5 साल से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में पुलिस ने इसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया था। आरोपी पर गांजे की तस्करी और अवैध मादक पदार्थ सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि साल 2017 में भारी मात्रा में अवैध गांजा बबेरू थाना इलाके में पकड़ा गया था। इस दौरान कई आरोपी भी गिरफ्तार किए गए थे, जिनमें से मनीष नाम का आरोपी फरार हो गया था।
इस पर चित्रकूट धाम मंडल बांदा के डीआईजी ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। इसे पुलिस ने हरियाणा के सिरसा जिले से गिरफ्तार किया है। अब मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
MIRZAPUR NEWS: मीरजापुर में 2 करोड़ रुपये के अफीम पोस्त के पौधे डोडा सहित बरामद, आरोपी गिरफ्तार