BUNDELKHAND DIVISION BUREAU: बांदा में एक किशोरी का शव घर में फंदे से लटका मिला है। बॉडी को देखते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आस-पास के लोग इकठ्ठा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घर वालों से मामले में जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है- “मम्मी-पापा, जिस तरह मैं प्राण त्याग रही हूं, वैसे ही उसको मौत देना”। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। पूरा मामला जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ागांव का है। जहां मोहनलाल अपनी पत्नी शोभा देवी और दो बेटियों के साथ रहते हैं। उनकी 16 साल की बड़ी बेटी प्रतीक्षा हाईस्कूल की छात्रा थी। बुधवार सुबह वह खाना बनाने के बाद अपने कमरे में चली गई। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आई तो मां उसे आवाज देते हुई पहुंची। दरवाजा को धक्का दिया, लेकिन वह अंदर से बंद था। उन्होंने बाहर से कई बार आवाज लगाई, लेकिन अंदर से जवाब नहीं आया। मां को शंका हुई तो उन्होंने बेटी के ताऊ को सूचना दी। इसके बाद सभी लोग वहां पहुंचे।
ताऊ ने खपरैल को तोड़कर कमरे में झांका तो छात्रा का शव लटकता दिखा। यह देख वह दंग रह गए। छात्रा को अस्पताल ले जाने के लिए फंदे से नीचे उतारा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे के अंदर दाखिल हुई। कमरे से सुसाइड नोट मिला। जिसमें छात्रा ने एक लड़के से परेशान होकर जान देने की बात कही है। छात्रा की मां ने बताया कि गांव का लड़का उसे धमकाता था। जिस कारण वह परेशान रहती थी। सुसाइड नोट में उसने ये सारी बात लिखी है।
वहीं छात्रा ने जान देने से पहले सुसाइड नोट में लिखा-‘’सेवा में श्री मान, मेरा निवेदन है कि मैं अपने प्राण त्याग रही हूं और मुझे बार-बार मोबाइल से धमकी दी जा रही थी कि अगर तुमने अपने मम्मी पापा से मेरा नाम लिया तो मैं तुम्हें छोडूंगा नहीं। इसी ने मुझे अपना फोन दिया और कह रहा था कि तुम मुझसे बात करो, मैं इसके कारण ही अपने प्राण त्याग रही हूं।’’मम्मी पापा जान गए थे कि मैं इस आलोक नाम के लड़के से बात करती थी, तब मुझे मम्मी पापा ने मारा। इसके बाद मैं इससे बात नहीं करती थी, इसलिए मुझे धमकी दी कि अगर तू मुझसे बात नहीं करेगी तो तुझे मैं मारूंगा। इसी कारण मैं अपनी जान दे रही हूं। हाथ जोड़कर निवेदन कर रही हूं मम्मी पापा से कि जिस तरह मैं प्राण त्याग रहीं हूं, उसी तरह उसको भी मौत देना।’’
बिसंडा थाना इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह खुदकुशी लग रही है। छात्रा ने सुसाइड नोट भी लिखा है। घटना के बाद आरोपी को पकड़ा लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
BANDA NEWS: बांदा में पुलिस ने ई-रिक्शा लुटेरों को किया गिरफ्तार
HATHRAS NEWS: हाथरस में महिला ने फांसी लगाकर की खुशकुशी, पुलिस की जांच जारी