#Banda #Ganja #Crime #Smugglers #बांदा #गांजा #अपराध #तस्कर
HIGHLIGHTS NEWS NETWORK, BANDA: बांदा के अब तक के इतिहास में पहली बार पुलिस ने 620 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। साथ ही इसकी तस्करी के आरोप में 5 लोगों को गिराफ्तार किया है। बरामद किए नशे की खेत की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस 1 DCM ट्रक और1 बुलेरो गाड़ी भी जब्त की है। पुलिस के मुताबिक ये हत्थे चढ़े तस्कर उड़ीसा से बिहार और मध्यप्रदेश के रास्ते उत्तर प्रदेश में गांजा लेकर आते थे।
इस मामले में बताया जा रहा है कि SOG की संयुक्त पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गिरवां थाना इलाके के गांव पतौरा मोड़ पर मादक पदार्थ लिए हुए हैं। इसके बाद छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने पांचों तस्कर गांजा 1 DCM ट्रक में लोड किए हुए थे और बोलेरो में सवार थे। पुलिस ने देखा कि DCM ट्रक में ये लोग कुछ खाद की टंकी रखे हुए हैं, जिसमें ऊपरी हिस्से में तो खाद भरी हुई है, लेकिन निचले हिस्से में गांजा भरा हुआ है। तस्करों का ये नायाब तरीका देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। इन टंकियों से पुलिस को 620 किलोग्रास सूखा गांजा मिला, जिसके बाद इन सभी 5 लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
मध्यप्रदेश और बिहार से तस्करी कर लाते थे गांजा
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि इन तस्वकों में मुख्य तस्कर अरुण और मनीष उड़ीसा से बिहार और मध्य प्रदेश के रास्ते से सूखे गांजे की खेप लाते थेय़ इसके बाद प्रदीप, नागेंद्र, नाथू यादव और उसका बेटा मंगल यादव बांदा और आस-पास के जिलों में इसकी बिक्री करते थे। पुलिस अब इस मामले में नाथू यादव के बेट मंगल यादव की तलाश कर रही है।
पुलिस की टीम को दिया जाएगा 50 हजार रुपये का इनाम
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बांदा के इतिहास में पहली बार गांजा तस्करी की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड रुपये है। वहीं इन पकड़े गए आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जो लोग भी संलिप्त होंगे, उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा ये पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है, जिससे खुश होकर DIG और वो इस मामले में कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देंगे।
कुछ दिनों पहले कौशांबी में भी बरामद हुआ था गांजा, पढ़िए UP HIGHLIGHTS की ये ख़बर–KAUSHAMBI NEWS: नए साल की पार्टियों के लिए तस्कर ले आए नशे की बड़ी खेप.. पुलिस ने मंसूबों पर फेरा पानी.. 70 किलो गांजा के साथ 3 गिरफ्तार