NOIDA ZONE BUREAU: बागपत में पुलिस टीम की डंडों से पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप के मुताबिक यहां के रमाला इलाके बूढ़पुर गांव में गुरुवार को लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और पथराव भी किया। लोगों ने पुलिस की गाड़ी भी तोड़ दी। इस दौरान हमले में ककड़ीपुर चौकी इंचार्ज, सिपाही और एक होमगार्ड घायल हुआ हुाआ है। हमला करने के आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दबिश दी तो वे अपने घरों से भाग गए। इस मामले में 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीओ बड़ौत विजय चौधरी ने बूढ़पुर जाकर इस मामले के संबंध में जांच भी की है।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि बूढ़पुर गांव में पुलिस टीम पर हमले के मामले में प्रधान सहित 40 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सभी तलाश की जा रही है सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुरुवार को देर रात चोर की पिटाई की सूचना मिली थी। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने हमला कर दिया। रमाला थाने में दी तहरीर में एसआई श्याम सिंह ने बताया कि उग्र भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। चारों तरफ से पथराव होने पर उन्होंने भागकर जान बचाई। इस दौरान कई मकानों के दरवाजे खटखटाकर अंदर जाकर बचने की कोशिश, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। अगर गांव से नहीं भागते तो ग्रामीणों की भीड़ मार देती।
वहीं, इस वारदात के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और चोर को पकड़कर लाया गया। चोरी का आरोप लगाने वाली महिला दानिशा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस ने पुलिस टीम पर हमले के मामले में उस महिला को भी आरोपी बनाया है, जिसके घर में चोरी हुई, वहीं, बूढ़पुर के प्रधान और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्राम प्रधान सचिन चोरी की वारदात को लेकर विरोध जता रहे हैं तो पुलिसकर्मी समझाकर मामला शांत कराते दिख रहे हैं।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-