AYODHYA ZONE BUREAU: अयोध्या के भव्य रामजन्मभूमि मंदिर में आज CM योगी के साथ मंत्रियों और कई विधायकों ने रामलला का दर्शन किया। राजा भैय्या और आराधना मिश्रा ने भी राम मंदिर में हाजिरी लगाई। इस दौरान मंत्रियों और विधायकों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बेहद उत्साहित दिखे और भक्ति-भाव में डूबे हुए नजर आए।
राम जन्मभूमि के गेट नंबर-11 से फूलों से सजी 10 लग्जरी बसों में आए विधायकों और मंत्रियों को प्रवेश दिया गया। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे और यहां से वो राम जन्मभूमि के लिए रवाना हुए।
बता दें कि लखनऊ विधानसभा के सामने से मंत्रियों और NDA में शामिल विधायकों के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, RLD विधायक कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा और अपनी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्ट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया रवाना हुए थे। रास्ते में बाराबंकी में सभी की शानदार अगवानी हुई। यहां पर सभी ने नाश्ता किया और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ रवाना हुए और अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन किया।
10 सुपर लग्जरी बसों से अयोध्या पहुंचे मंत्री और विधायक
रामलला के दर्शन के लिए मंत्री और विधायक जिन 10 लक्जरी बसों से अयोध्या पहुंचे, उन्हें परिवहन निगम ने खास तौर से तैयार करवाया है। गुलाब और गेंदे के फूलों से सजी बसों पर भगवान राम के ध्वज और स्टिकर लगे रहे। इन बसों में रामधुन की भी व्यवस्था की गई। विधानसभा के सामने से रविवार सुबह 8.30 बजे बस अयोध्या रवाना हुई थी। माननीयों की रवानगी से पहले आरटीओ कार्यालय में तैनात संभागीय प्राविधिक अधिकारी (आरआई) प्रशांत कुमार और विष्णु कुमार ने बसों का भौतिक निरीक्षण कर ग्रीन सिग्नल दिया था।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –