#Auraiya #Rape #Crime #SP #Policeman #औरैया #दारोगा #पुलिस #वर्दी #अपराध #चारूनिगम
KANPUR ZONE BUREAU: औरैया में तैनात दारोगा मुकेश कुमार पर एक महिला से दुष्कर्म का आरोप लगा है, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक (SP) चारू निगम ने उसे निलंबित कर दिया। साथ ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं।
इस मामले में बताया जा रहा है कि आरोपी दारोगा जब बिधूना कोतवाली में तैनात था, तभी वहां एक महिला ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत की थी। आरोप है कि दहेज उत्पीड़न में सही विवेचना करने के नाम पर दारोगा करीब 3 साल तक पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता रहा। आरोप के मुताबिक बिधूना कोतवाली से दिबियापुर थाने में ट्रांसफर होने के बावजूद आरोपी दारोगा ने पीड़िता का शोषण करना जारी रखा। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक (SP) से चारू निगम शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया।
जांच में मामला सही पाए जाने और पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद शुक्रवार शाम उसके ही थाने की पुलिस ने बंबा के पास से गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि आरोपी दारोगा मुकेश कुमार फिरोजाबाद के टूंडला का रहने वाला है और उसे मृतक आश्रित कोटे से पुलिस विभाग में नौकरी मिली थी। औरैया में उकी पहली तैनाती साल 2018 में हुई थी। बिधूना कोतवाली में तैनाती के दौरान साल 2020 में दहेज उत्पीड़न के मुकदमे की विवेचना उसे दी गई थी। आरोप है कि विवेचना सही करने के नाम पर उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया।
जनसुनवाई के दौरान पीड़िता ने की थी शिकायत
पुलिस अधीक्षक (SP) चारू निगम ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान पीड़िता ने शिकायत की थी। महिला प्रकोष्ठ में बयान दर्ज कर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। मामले में विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, सदर के सर्किल ऑफिसर (CO) महेंद्र प्रताप् सिंह ने बताया कि आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।