HIGHLIGHTS NEWS NETWORK, BANDA: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस कई प्रकार की मुहिम चला रही है. जिससे कई अपराधों में लगाम लगी है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाई जा रहे अप्रेशन क्लीन के तहत बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जिसमें एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है और भारी मात्रा में अर्धनिर्मित असलहे और कारतूस बरामद हुए हैं।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में बांदा में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के तहत अवैध शस्त्रों के निर्माण और बिक्री करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनिवास मिश्र और क्षेत्राधिकारी बबेरु राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में थाना बिसंडा पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भांड़ाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं ।
गौरतलब हो कि थाना बिसण्डा पुलिस दिनांक 27.12.2023 को सुबह शान्ति सुरक्षा व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की तलाश में जुटी थी इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम बिसण्डी में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में अवैध असलहों का निर्माण किया जा रहा है । सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा छापेमारी करते हुए घेराबन्दी कर मौके से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया ।
अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस व शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए हैं । निर्मित अवैध तमंचों को अभियुक्त द्वारा बांदा और आस-पास के जनपदों में 05 से 06 हजार रुपये में बेचा जाता था । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा कार्य की सराहना करते हुए पूरी टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम दिया गया ।