AGRA MATHURA ZONE BUREAU: शुक्रवार (10 मई 2024) को अक्षय तृतीया पर्व पर मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों की भारी संख्या के चलते बांके बिहारी मंदिर के पट तय समय से 1 घंटे पहले खोल दिए गए। पट खुलते ही मंदिर में आराध्य के पहले दर्शन पाने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े।
साल में एक बार होने वाले विशेष दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर और उसके आसपास भक्तों का तांता लग गया है। भीड़ के दबाव और धक्का मुक्की के बीच श्रद्धालुओं ने बामुश्किल दर्शन किए। इस दौरान मंदिर जयकारों से गुंजायान हो गया।
मंदिर के सेवायत बालकृष्ण गोस्वामी ने बताया कि भक्तों की सुविधा और अधिक से अधिक भक्तों को ठाुकरजी के विशेष दर्शन का लाभ मिल सके, इसके लिए सुबह 6 बजे से ही मंदिर के पट खोल दिए और निर्धारित समय पर आरती के बाद पट दोपहर में बंद कर दिए।
अक्षय तृतीया पर्व पर बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। पुलिस प्रशासन ने शहर में गुरुवार से शनिवार तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाया। साथ ही ये व्यवस्था 11 मई तक रहेगी। बता दें कि हर बार वृंदावन आने वाले वाहनों को पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ता था। ऐसे में इस बार पार्किंग के लिए खास ख्याल रखा गया ।
मंदिर प्रबंधन ने जारी की खास एडवाइजरी
बांके बिहारी के मंदिर प्रबंधन ने अक्षय तृतीया के अवसर पर खास एडवाइजरी जारी करते हुए स्वस्थय श्रद्धालुओं से ही आने का अनुरोध किया। साथ ही प्रबंधक मनीष शर्मा ने सभी से अपने कीमती सामान (जैसे- पर्स, आभूषण और मोबाइल आदि) का ख्याल खुद रखने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रयास करें कि ये सामान ना लाएं। उन्होंने सभी से प्रवेश मार्ग से ही प्रवेश लेने को कहा और छोटे बच्चों के जेब में मोबाइल नंबर की एक पर्ची रखने को कहा।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –