जया बच्चन और उपसभापति हरिवंश की फाईल फोटो

HIGHLIGHTS NEWS NETWORK : राज्यसभा के हालिया सत्र में एक घटना ने न केवल सदन का ध्यान खींचा, बल्कि समाज में महिलाओं की पहचान और स्वतंत्रता के मुद्दे को भी उजागर किया। प्रसिद्ध अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन ने अपने पति अमिताभ बच्चन के नाम के साथ संबोधित किए जाने पर दृढ़ता से अपनी असहमति जताई। यह घटना सोमवार को हुई जब उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने उन्हें बोलने के लिए आमंत्रित किया।

स्वतंत्र पहचान व्यक्तिगत महत्ता

जब हरिवंश ने “श्रीमती जया अमिताभ बच्चन जी” कहकर उन्हें पुकारा, तो जया बच्चन ने तत्काल प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “सिर्फ जया बच्चन बोलते तो काफी होता।” यह छोटा सा वाक्य अपने आप में एक गहरा संदेश समेटे हुए था – एक ऐसा संदेश जो महिलाओं की स्वतंत्र पहचान और उनके व्यक्तिगत अस्तित्व की महत्ता को रेखांकित करता है।

उपसभापति पर नाराज हुई जया बच्चन

उपसभापति हरिवंश ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने वही नाम पुकारा जो फाइल में दर्ज था। लेकिन जया बच्चन इस से संतुष्ट नहीं हुईं। उन्होंने इस अवसर का उपयोग समाज में व्याप्त गहरे स्त्री-द्वेष पर प्रकाश डालने के लिए किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाती है। उनका कोई अस्तित्व नहीं है।जया बच्चन के इस बयान ने एक ऐसे मुद्दे को छेड़ दिया जो भारतीय समाज में गहराई से जड़ें जमाए हुए है। यह प्रथा अक्सर महिलाओं को उनके पति या परिवार के पुरुष सदस्यों के संदर्भ में ही पहचानती है, उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों और पहचान को नजरअंदाज करते हुए।

जया बच्चन का परिचय

जया बच्चन ने 1973 में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से शादी की थी और अपने करियर में कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। वे न केवल एक सफल अभिनेत्री रही हैं, बल्कि एक सक्रिय राजनेता और समाज सेविका भी हैं। उनके दो बच्चे हैं – बेटा अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा, जो अपने-अपने क्षेत्रों में सफल हैं।

UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-

INDIA POST VACANCY: इंडिया पोस्ट में बंपर वैकेंसी, GDS के 44 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती

UP WEATHER UPDATE : फिर सक्रिय हुआ मानसून, भारी बारिश की उम्मीद… बारिश कम होने की वजह भी जानिए

SBI CYBER FRAUD AWARENESS: साइबर फ्रॉड को लेकर अलर्ट कर रहे बैंक, SBI की नैनी शाखा में अधिकारियों ने दिए ये खास टिप्स

CLOVE OIL BENEFITS: पुरुषों के लिए रामबाण है लौंग तेल, इस्तेमाल करने से दूर हो सकती हैं ये 6 समस्याएं, जानें प्रयोग का तरीका

By Sapna Srivastava

Ms. Sapna Srivastava is a Digital Journalist. She has more than 3 years of journalistic experience with many reputed media houses. She is very well known for for her news writing and digital techniques skills. Presently she is attached with the Special Content Development Desk of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS. Her position is Freelance Content Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *