HIGHLIGHTS NEWS DESK : भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कम्यूनिकेशंस के डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के तहत आने वाले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव के 54 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसमें एसोसिएट कंसल्टेंट के 28 पद, कंसल्टेंट के 21 पद और सीनियर कंसल्टेंट के 5 पद हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 मई 2024 से शुरू हुई है और आवदेन करने की आखिरी तारीख 24 मई 2024 है।
इन पदों के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस वेबसाइट पर भर्ती के लिए निकाला गया नोटिफेशन भी उपलब्ध है। इस लिंक पर क्लिक करके भी नोटिफिकेशन पढ़ा जा सकता है। कैंडिडेट्स को इन पदों के लिए आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ना चाहिए।
बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। साथ ही कार्य अनुभव भी होना चाहिए। एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों के लिए उम्र 22 से 30 साल, कंसल्टेंट के पदों के लिए उम्र 22 से 40 साल, और सीनियर कंसल्टेंट के पदों के लिए उम्र 22 से 45 साल निर्धारित की गई है।
इसी तरह एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों के लिए सालाना वेतन 10 लाख रुपये, कंसल्टेंट के पदों के लिए सालाना वेतन 15 लाख रुपये और सीनियर कंसल्टेंट के पदों के लिए सालाना वेतन 25 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। SC/ST/PWD कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये और बाकी वर्गों के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-