HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान सोमवार (20 मई 2024) संपन्न हो गया। इस पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 तक 57.40 फीसदी मतदान हुआ है। इन 49 सीटों में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश की लखनऊ, मोहनलालगंज, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश की इन 14 लोकसभा सीटों पर 57.98 फीसदी मतदान हुआ है।
पांचवें चरण में तेज धूप और उमस के बावजूद मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। ऐसे में रायबरेली में पिछले 24 साल का रिकाॅर्ड टूट गया और यहां में 58.04 फीसदी मतदान हुआ। 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 56.34 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं, अमेठी में छुटपुट विवाद और शिकायतों के बीच मतदान निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराया गया। अमेठी में 54.40 फीसदी मतदान हुआ है।
इसके साथ ही लखनऊ में 52.23, मोहनलालगंज में 62.72, बाराबंकी में 67.10, जालौन में 56.15, झांसी में 63.70, हमीरपुर में 60.56, बांदा में 59.64, फतेहपुर में 57.05, कौशांबी में 52.79, फैजाबाद में 59.10 प्रतिशत, कैसरगंज में 55.68 और गोंडा में 51.64 फीसदी मतदान हुआ। इस तरह पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बाराबंकी और सबसे कम लखनऊ में मतदान हुआ है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –