PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी में बहुजन समाज पार्टी की चुनावी जनसभा के बाद खुलेआम रुपये बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेत हुए एक्शन लिया है। इस मामले में संदीपन घाट थाने में बसपा जिलाध्यक्ष सहित 3 नामजद और एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने भादवि की धारा 171बी/171एच और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बसपा की जनसभा के बाद रुपया बांटा जा रहा है। पुलिस ने वीडियो की जांच की तो वीडियो मूरतगंज के चंदवारी चौराहा पर BSP की जनसभा का पाया गया। वीडियो में महेश चौधरी, रत्नेश, विजय पता और एक अन्य शख्स पैसा लेकर गिनते देखे जा सकते है।
मनोज रघुवंशी, सीओ, चायल
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –