BUNDELKHAND ZONE BUREAU: बांदा जिले में थाना पुलिस की गाड़ी ने देर रात घर के बाहर चबूतरे में सो रही महिला को कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई वही गाड़ी में सवार पुलिस कर्मी मौके से फरार हो गए । चीख पुकार सुन भीड़ इक्कठा हो गई वही गाड़ी में शराब की बोतले भी मिली हैं। पुलिस का कहना है की मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है और शरारती तत्वों ने गाड़ी के साथ छेड़छाड़ की है ।
बता दें कि पूरा मामला चिल्ला थाना से लगभग दो सौ मीटर दूरी का है जहां रात करीब 12 बजे थाने की सरकारी गाड़ी ने घर के बाहर बने चबूतरे में सो रही महिला को कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई । गाड़ी में मौजूद पुलिस कर्मी मौके से फरार हो गए हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुन ग्रामीण इक्कठा हो गए वहीं जब गाड़ी के अंदर झांककर देखा तो उसमे शराब और बीयर की बोतले पड़ी मिली जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच गया घटना की जानकारी जैसे ही अधिकारियों को हुई तो भारी पुलिस फोर्स के साथ अपर पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराया गया और मुकदमा लिख उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिया गया । इतना ही नहीं घटना की जानकारी जैसे ही मंत्री रामकेश निषाद को हुई तो वह भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच गए। वहीं इस पूरे मामला में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने कहा थाना की गाड़ी गस्त के दौरान अचानक अनियंत्रित हो गई और ये घटना हो गई वहीं कुछ शरारती तत्वों ने गाड़ी के साथ छेड़छाड़ की है पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- AUSHAMBI NEWS: विकास और विरासत का समन्वय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संभव- विनोद सोनकर
- LOK SABHA ELECTION 2024: तीसरे चरण में UP की 10 लोकसभा सीटों पर 100 उम्मीदवार, 4 ने वापस लिया अपना नामांकन
- PRAYAGRAJ NEWS: प्रयागराज में मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत