BUNDELKHAND DIVISION BUREAU: बांदा में जेल अधीक्षक के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता मुदित शर्मा को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। वकील मुदित शर्मा शहर कोतवाली इलाके के रहने वाले हैं और भाजपा बुंदेलखंड क्षेत्र में विधि प्रकोष्ठ के संयोजक हैं। BJP नेता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक (SP) अंकुर अग्रवाल मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद सर्विलांस टीम ने जांच शुरू कर दी है। मामले में माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के नाम के साथ धमकाया गया है।
बांदा में धमकी दिए जाने का ये सिलसिला माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शुरू हुआ है। BJP नेता मुदित शर्मा को 2 अप्रैल 2024 को सुबह करीब 10:21 बजे एक व्हाट्सएप कॉल आई थी। पहले अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके नाम और पता बताते हुए फोन काट दिया था। दोबारा सुबह 10:22 और तीसरी बार 10:27 पर फोन किया। BJP नेता मुदित शर्मा के मुताबिक इस दौरान कॉलर ने कहा कि तुम्हारा नाम हिंदू आतंकवादी के संगठन के सदस्य के तौर पर निकला है। हमारे अतीक भाईजान की हत्या में तुम्हारे शहर के पंडितों का हाथ था और मुख्तार भाईजान की हत्या में भी पंडितों का हाथ है। हम लोग तुम सभी को बता रहे हैं और हमारे निशाने पर तुम लोग हो। तुम्हारे घर की लोकेशन हमारे पास है।
शहर कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। व्हाट्सएप के नंबर के प्रिंट आउट ले लिए गए हैं और जांच की जा रही है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –