LUCKNOW AND AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर एयरफोर्स के फाइटर प्लेन उतराने की तैयारी की जा रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान 6 और 7 अप्रैल 2024 को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उतारे जाएंगे। इसमें सुखोई, जगुआर और मिराज-17 सहित अन्य लड़ाकू विमान शामिल रहेंगे। लैंडिंग रिहर्सल 6 अप्रैल को होगा और फिर उसके बाद 7 अप्रैल को प्रदर्शन होगा। अभ्यास के लिए एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप का इस्तेमाल किया जाएगा।
ऐसे में तैयारियों के मद्देनजर आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव के बांगरमऊ में बनी हवाई पट्टी के करीब 3.5 किलोमीटर तक के क्षेत्र को आज यानी 2 अप्रैल 2024 से 11 अप्रैल 2024 तक के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा कि 6 अप्रैल 2024 को होने वाले रिहर्सल से पहले यानी 5 अप्रैल 2024 तक हवाई पट्टी के पूरे क्षेत्र की सफाई सहित सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे।
इस दौरान हर दिन ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के चैनेज (239.6 से 244.4) के बीच के ट्रैफिक को सर्विस रोड के जरिए डायवर्ट किया गया है। वहीं, अभ्यास और प्रदर्शन के दौरान हवाई पट्टी वाला पूरा क्षेत्र बंद रहेगा। सूत्रों के मुताबिक 6 और 7 अप्रैल को किसी भी वाहन को एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ के क्षेत्र में जाने की अनुमित नहीं दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अपने पोस्ट में बताया कि 7 साल बाद एक बार फिर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी पर सैन्य लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ का रिहर्सल और प्रदर्शन होगा। इस दौरान भारतीय वायु सेना के शौर्य के प्रदर्शन से गरज आसमान उठेगा। उन्होंने कहा कि ये रिहर्सल ‘नए भारत’ की बढ़ती सैन्य क्षमता का प्रतीक है।
एक्सप्रेस-वे पर तीसरी बार अभ्यास करेंगे भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान
भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान एक्सप्रेस-वे पर तीसरी बार अभ्यास करेंगे। इससे पहले 21 नवंबर 2016 को एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के वक्त और फिर 24 अक्टूबर 2017 को उद्घाटन के वक्त लड़ाकू विमानों की लैंडिंग हुई थी।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
HOLI 2024: ब्रज-काशी के साथ ही हर शहर में बरसे रंग, रामलला के भव्य मंदिर में खेली गई पहली होली