BUNDELKHAND DIVISION BUREAU: बांदा में होलिका दहन के दिन खेत में पड़ी फसल जलाने से मना करने पर कुल्हाड़ी से हमले का मामला सामने आया है। आरोप इलाके के कुछ दबंगों पर लगाया है। पीड़ित पक्ष ने इस मामले पर पुलिस पर भी शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। साथ दबंगों की ओर से जान से मारने की धमकी मिलने की बात भी कही जा रही है। ये मामला मरका थाना इलााके समगरा गांव का है।
इस माले में बताया जा रहा है कि स्वयंवर यादव होलिका दहन की रात अपने खेत में मौजूद थे, तभी गांव के कुछ दबंग उनके खेत में खड़ी लाही की फसल उठाकर होलिका में डालने लगे। इस दौरान पीड़ित और उसके पिता ने विरोध किया तो दबंगों ने भद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उनके बुजुर्ग पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने आए पीड़ित के बेटे ने स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। उसने बताया कि पुलिस मौके पर गई थी और वहां से खून से सनी मिट्टी उठा लाई। पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस ने अभी तक मुकदमा भी नहीं लिखा है। आरोपी खुले घूम रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिससे पूरा परिवार दहशत के साए में जी रहा है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
BANDA NEWS: बरियारी बालू खदान में डग्गी से कुचलकर किशोर की दर्दनाक मौत, मुआवजा दिलाने में जुटे SDM
BANDA NEWS: बांदा में आशा बहू और डॉक्टर पर डिलीवरी के नाम पर हजारों रुपये की ठगी का आरोप, जांच जारी