HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: मार्च में होने वाली बैंक की छुट्टियों को लेकर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 मार्च 2024 को सरकारी कामकाज के लिए बैंकों को अपनी शाखाएं खोलने का निर्देश दिया है। इस दिन रविवार है और ये दिन चालू वित्त वर्ष का अंतिम दिन भी है। ऐसे में RBI चाहता है कि बैंक में होने वाले चालू वित्त वर्ष के लेन-देन का पूरा हिसाब इसी दिन हो।
RBI ने अपने बयान में कहा है कि भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च 2024 (रविवार) को लेन-देन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है, जिससे वित्त वर्ष 2023-24 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके। RBI ने कहा है कि इसी तरह एजेंसी बैंकों को भी सलाह दी जाती है कि वो 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं खुली रखें।
बता दें कि इससे पहले RBI ने जो राष्ट्रीय स्तर पर बैंक में छुट्टी की जो लिस्ट जारी की थी, उसके मुताबिक 31 मार्च 2024 यानी रविवार को देशभर में बैंकों को बंद रखा जाना था और इस दिन की छुट्टी को मिलाकर मार्च के महीने में बैंक कुल 14 दिन बंद रहने वाले थे।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
CBSE CTET JULY 2024: जुलाई में होने वाली इस परीक्षा के लिए जारी है रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी डीटेल