BUNDELKHAND DIVISION BUREAU: बांदा जिले में बीते दिन खेत की रखवाली करने गए बुजुर्ग उम्र के किसान का शव खून से लथपथ मिला था। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इसका पुलिस ने 36 घंटे में खुलासा करते हुए मृतक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि मरका थाना तहत आने वाले पिंडारण गांव में खेत की रखवाली करने गए बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसका शव खून से लथपथ खेत में पड़ा मिला था, जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी।
इस मामले में 36 घंटे में खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि बुजुर्ग की हत्या उसके बेटे ने ही की है, जिसे भभुआ तिराहे से गिरफ्तार किया गया कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने अपने पिता से एक लाख रुपये की मांग की थी, जिसे देने से मना कर दिया और अपशब्द कहे थे, जिससे नाराज होकर कुल्हाड़ी और लाठी से पिता की निर्मम हत्या कर दी और कुछ ही दूर पर एक गेहूं के खेत में कुल्हाड़ी और लाठी फेंक कर भाग गया जिसे बरामद कर लिया गया। अब नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
BANDA NEWS: बांदा में आशा बहू और डॉक्टर पर डिलीवरी के नाम पर हजारों रुपये की ठगी का आरोप, जांच जारी
BANDA NEWS: बांदा में पुलिस ने ई-रिक्शा लुटेरों को किया गिरफ्तार