PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी जिले में अज्ञात बदमाशोंं ने किसान की गला रेतकर हत्या कर दी। किसान का शव मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। हत्या की जनाकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है। परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद को लेकर हत्या की गई है।
PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी जिले में अज्ञात बदमाशोंं ने किसान की गला रेतकर हत्या कर दी। किसान का शव मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। हत्या की जनाकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है। परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद को लेकर उनके पिता की हत्या की गई है।
घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के देवरी गांव की है। जहां देवरी गांव के रहने वाले 55 वर्षीय रामसूरत यादव खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है। बुधवार की देर रात रामसूरत यादव के बेटे अंकित और धर्मेंद्र खेत मे पानी लगाए हुए थे। इस दौरान पिता राम सूरत बेटों के लिए खाना लेकर खेत पहुंचा और उन्हें खाना देकर घर वापस जा रहा था। तभी रास्ते में घात लगाए बदमाशों ने रामसूरत की गला रेतकर हत्या कर दिया और शव को पास मौजूद एक खड़ाहरनुमा मकान में फेंक कर फरार हो गए।
गुरुवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ निकले तो उन्होंने खंडहरनुमा मकान में शव पड़ा देखकर सूचना परिजनों और पश्चिम शरीरा पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। किसान की गला रेत का हत्या किये जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही फॉरेंसिक टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर अहम सुराग इकट्ठा कर रही है। मृतक रामसूरत के बेटे का आरोप है कि उन्हें एक बीघा जमीन पट्टे में मिली हुई थी जिसका विवाद उनके मामा के बेटे हरिश्चंद्र निवासी भेलखा थाना मंझनपुर से चल रहा था। इसके साथ ही धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि इन्हीं लोगों ने जमीन विवाद के चलते उनके पिता की हत्या की है।
BYTE– धर्मेंद्र मृतक रामसूरत का बेटा मामले में सीओ कौशाम्बी अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी थाना पश्चिम शरीरा के देवरी गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। यहां पर तत्काल सूचना प्राप्त होते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। जो मृतक उंसके कुछ चोट के निशान और गले में निशान था। शव को पंचायतनमा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटनास्थल की जांच की जा रही है। फील्ड यूनिट भी मौके पर है। फोर्स भी मौके पर हैं। सभी तथ्यों को गहनता से छानबीन की जा रही है जो तथ्य प्रकाश में आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।
अभिषेक कुमार, CO कौशाम्बी
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
KAUSHAMBI NEWS: बारात के दौरान डीजे में उतरा करंट, सगे भाइयों सहित 3 लोगों की मौत