VARANASI ZONE BUREAU: पूरे देश में शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया गया। इस, दौरान वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। लोगों ने पूरे भक्ति से भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा-अराधना की। इस दौरान कई जगहों पर शिव बारात भी निकाली गई, जिसमें भक्त झूमते-नाचते भी नजर आए।
महाशिवरात्रि पर वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा और यहां भक्तों की रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी। इस खास दिन पर विश्वनाथ धाम में पिछला सभी रिकॉर्ड टूट गया। यहां 10 लाख से ज्यादा भक्तों ने भगवान का दर्शन-पूजन किया। शुक्रवार भोर 3:15 बजे से मंगला आरती के बाद शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला लगार 45 घंटों तक जारी रहेगा
बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम में मंगला आरती के बाद सभी भक्तों के लिए दर्शन-पूजन के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। विश्वनाथ धाम में लगातार भक्तों की कतार लगी रही। इस दौरान भक्तों पर फूल भी बरसाए गए। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने गुलाब के फूल बरसाकर स्वागत किया।सुबह 4 बजे से शाम 6 बजे के बीच ही करीब 7 लाख से भक्तों ने दर्शन-पूजन कर लिया था। इस दौरान लोग ‘ऊं नम: शिवाय’ ‘हर-हर महादेव’ का जाप करते रहे।
भक्तों ने एक दिन में ही पूरी की 85 किलोमीटर की काशी पंचक्रोशी यात्रा
वाराणसी में शिव भक्त 85 किलोमीटर की काशी पंचक्रोशी यात्रा भी एक दिन में ही पूरी करते नजर आए । चक्रपुष्करिणी कुंड और गंगा नदी में स्नान कर भक्तों ने मणिकर्णिका घाट से नंगे पांव यात्रा का शुरु की। इसके बाद कर्दमेश्वर महादेव, भीमचंडी, रामेश्वर, शिवपुर (पांचों पांडव), कपिलधारा होते काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक कर यात्रा पूरी की। बता दें कि पुरुषार्थ के चार धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की प्राप्ति की कामना के साथ भक्त हर साल पंचक्रोशी यात्रा करते हैं।
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन
महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ में बॉलीवुट अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दर्शन पूजन किया। वोअपनी आने वाली फिल्म ‘योद्धा’ की रिलीज से पहले बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इस दौरान रिकॉर्ड किया गया उनका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो अपनी पत्नी कियारा आडवाणी के बिना दर्शन करते दिखाई दिए। उन्होंने इस दौरान ‘हर-हर महादेव’ का जाप किया। साथ ही मंदिर प्रशासन की ओर से उनको प्रसाद भी दिया गया।