AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस:शहर की वसुंधरा एंक्लेव कॉलोनी निवासी व्यक्ति के खाते से साढे नौ लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई। इस मामले की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।
कोतवाली सदर इलाके की वसुंधरा एन्क्लेव कॉलोनी निवासी सत्येन्द्र सिंह पुत्र जगदीश प्रसाद ने बताया कि उनका व पत्नी का बैंग में संयुक्त खाता है। 8 फरवरी 2024 को उन्होंने एक स्मार्ट प्लंग का ऑर्डर किया था। पलंग खराब निकला, जिस पर कस्टमर केयर पर बात की गई, बात करने वाले व्यक्ति ने बताया कि कस्टूमर सपोर्ट फाइल में एंट्री भर दो तो आपके रूपये वापस होने की कार्यवाही शुरू की जायेगी। उस व्यक्ति द्वारा एपीके फाइल भेजी गई, जिसे भरकर सबमिट कर दिया। इसके एक घंटे बाद अनजान व्यक्ति द्वारा एवीवीएएल डेस्क डाउनलोड करने को कहा गया। इसके कुछ ही देर बाद बैंक अकाउंट से 43000 रुपये, 456000 रुपये, 60000 रुपये, 50000 रुपये, 34000 रुपये 313000 रुपये कटने का मैसेज आया।
एसपी के निर्देश पर हुआ मुक़दमा दर्ज
9,56,000 रुपए बैंक अकाउंट से किसी के द्वारा ऑनलाइन पार कर दिए गए। इस मामले की शिकायत लेकर सतेंद्र सिंह एसपी के पास पहुंचे। एसपी के निर्देश पर कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस इस मामले को लेकर फ्राड करने वाले की तलाश में जुटी है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- MAHAKUMBH 2025: मकर संक्रांति पर 3 करोड़ 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में किया अमृत स्नान, श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण बनी अखाड़ों की भव्य शोभा यात्रा
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में पहले दिन करीब 1.65 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी.. अब मकर संक्रांति के अमृत स्नान के लिए उमड़े रहे श्रद्धालु
- MAHAKUMBH 2025: पौष पूर्णिमा के अमृत स्नान के साथ महाकुंभ का शुभारंभ.. मेला क्षेत्र में संगम की ओर लगातार आगे बढ़ रहे श्रद्धालु.. लगा रहे आस्था की डुबकी
- MAKAR SANKRANTI 2025: उत्तर प्रदेश में 14 जनवरी को मकर संक्राति का सार्वजनिक अवकाश घोषित, पहले ये था निर्बंधित अवकाश
- UP WEATHER UPDATE: बारिश से भीगा पूरा उत्तर प्रदेश, मौसम विभाग के मुताबिक अब पड़ सकता है घना कोहरा, फिर से बूंदाबांदी के भी आसार