HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और इसके लिए आज से 6 दिनों का अनुष्ठान शुरू हुआ है। वहीं, इस वक्त पूरा देश का माहौल राममय है और हर कोई राम मंदिर को लेकर उत्साहित है। रामभक्त इस खास वक्त को अपने तरीके से और खास बनाने किए हर जतन कर रहे हैं।
इस अवसर पर कई लोगों और संगठनों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार भगवान श्रीराम के लिए भेंट स्वरूप दिया है। पूरे देश के साथ ही उत्तर प्रदेश से भी प्राण प्रतिष्ठा से पहले लगातार उपहार, मिष्ठान और पूजा के सामान भेजे गए हैं। इसी क्रम में आगरा से पेठा, मथुरा से लड्डू और कन्नौज से इत्र भेजा गया है।
आगरा से प्रसिद्ध पंछी पेठे ने श्री रामलला के भोग के लिए 56 किस्म का 560 किलो पेठा पहुंचाया है। आगरा व्यापार मंडल की ओर से लाया गया पंछी पेठा कारसेवकपुरम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल जी और विश्व हिन्दू परिषद के राजेन्द्र सिंह पंकज की मौजूदगी में स्वीकार किया गया।
कान्हा की नगरी मथुरा से भी अयोध्या मिष्ठान भेजे गए है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि से 1 हजार किलोग्राम लड्डुओं का भोग अयोध्या भेजा गया है। राम नाम के जयकारे के साथ लड्डुओं के भोग को खास वाहन से मथुरा से अयोध्या के लिए रवाना किया गया।
वहीं, इत्र के लिए दुनियाभर में मशहूर कन्नौज से रामलला के लिए खास इत्र आया है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के दौरान इसका इस्तेमाल किया जाएगा। राम लला के स्नान के लिए खास गुलाब जल भी भेजा गया है साथ ही अत्तर शमामा तैयार किया गया है, जो ठंड से बचाने में मदद करता है। कन्नौज के व्यापारियों ने इसके साथ ही गुलकंद और कलावती गट्टा जैसी चीजें भी भेजवाई हैं। साथ ही चांदी के 1000 गुलाब भी भेजे गए हैं, जिसका इस्तेमाल मंदिर की सजावट में किया जाएगा।
इसके अलावा रत्न जड़ित पोशाक, चांदी की थाल, 108 फीट की धूपबत्ती, अष्टधातु का बना 2400 किलोग्राम का घंटा और अन्य पूजा सामग्री श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को मिली है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –