AYODHYA AND LUCKNOW ZONE BUREAU: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज (14 जनवरी 2024) देशभर के मंदिरों और तीर्थस्थलों की साफ-सफाई अभियान की शुरुआत हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर झाड़ू लगाकर लगाकर ‘वृहद स्वच्छता अभियान’ का शुभारंभ किया। साथ ही नगर निगम के कूड़ा निस्तारण और स्वच्छता से संबंधित अन्य वाहनों को हरी झंडी दिखाकर भी रवाना किया।
इस दौरान CM योगी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 500 साल की प्रतीक्षा के बाद प्रभु का आगमन हो रहा है। हर रामभक्त अपने आराध्य का अभिनन्दन करने के लिए उत्सुक है। ऐसे में पूरे सप्ताह हर गांव-नगर, धार्मिक, तीर्थ स्थलों, पर्यटन और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई का अभियान चलाया जाए।
CM योगी ने कहा कि इस अभियान से शिक्षकों, विद्यार्थियों, मंगल दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़कर अयोध्या सहित पूरे प्रदेश को स्वच्छ रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा हर देव मन्दिर, चिकित्सालय, विद्यालय, सड़क, गली, सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई हो। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने के लिए जनजागरुकता बढाएं।
अयोध्या में ‘वृहद स्वच्छता अभियान’ के दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्त और रामचंद्र यादव मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ के निराला नगर स्थित बालकेश्वर हनुमान मंदिर और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर में सफाई की। BJP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित सभी नेता आज इस सफाई अभियान में जुड़े और लोगों को स्वस्छता का संदश दिया।
बता दें कि प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर 2023 को अयोध्या से इस स्वच्छता अभियान का आह्वान किया था और उन्होंने महाराष्ट्र के नासिक स्थित कालाराम मंदिर में पोछा लगाकर इस स्वच्छता अभियान के लिए संदेश दिया था। ये ‘वृहद स्वच्छता अभियान अगले एक हफ्ते तक 21 जनवरी 2024 तक चलाया जाएगा।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –