KANPUR AND PRAYAGRAJ ZONE BUREU: उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है।
औंग थाना इलाके के गोधरौली में जन सेवा केंद्र संचालक दीपक का शव मिलने के बाद भारी बवाल मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन के विरोध में जनता के अंदर काफी रोष देखने को मिला। सूचना पाकर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मौके पर पहुंची। विधायक राजेंद्र पटेल और पूर्व विधायक विक्रम सिंह भी थाने पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ निराशा प्रकट की।
इन सारे बवाल के बीच केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पुलिस के आला अफसरों पर बिफर पड़ी और बिना परिवार को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर प्रशासन को लताड़ लगाई।
केंद्रीय मंत्री ने थाना प्रभारी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए। मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मृतक दीपक की मां से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया गया।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
KANNAUJ CRIME NEWS: कन्नौज में सरेराह अपराध.. बाइक सवार बदमाशों ने साइकिल सवार युवक से छीना मोबाइल