AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: सासनी त्यौहार के चलते जिलाधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने विजयगढ़ मार्ग पर स्थित डेरी प्लांट्स पर की छापे मार कार्यवाही। कार्यवाही के दौरान जांच के लिए नमूने भी लिए गए। इस दौरान डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया और कुछ डेरी संचालक अपनी डेरी बनाकर भाग गए।
बता दें जिला अधिकारी राहुल पांडेय के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सहायक आयुक्त रणधीर सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने तेल टीम के साथ गांव बिजाहारी में बनें अलग अलग डेरी प्लांट्स पर पहुंच कर छापा मारा। वहीं घी दूध पनीर क्रीम आदि के नमूने लिए। जिनको जांचा के टीम अपने साथ लेकर गई। खाद्य विभाग की इस कार्यवाही से कुछ डेयरी प्लांट्स स्वामी ताला लगाकर चले गए। खाद्य विभाग की टीम ने नौ से अधिक खाद्य के नमूने लिए। वहीं छापामार कार्रवाई करते हुए खाद्य विभाग की टीम ने बताया की छापामार कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य यह हे की आने वाले त्योहारों पर जनमानस को शुद्ध डेयरी प्रॉडक्ट मिल सके। इस दौरान सहायक आयुक्त खाद रणधीर सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर सिंह, ओमकार कुशवाह, डॉ विकास कुमार, सुरेन्द्र कुमार गौड,विमल कुमार, श्रीमती पारूल सिंह आदि मौजूद रहे।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- CHITRAGUPTA PUJA 2024: यम द्वितीया के दिन कायस्थ समाज ने की कलम-दावत की पूजा… प्रयागराज में चित्रगुप्त वंशज सभा-यमुनापार के कार्यक्रम में पहुंची उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स की टीम, देखिए वीडियो
- UP TOP NEWS: CM योगी को जान से मारने की धमकी का मामला, जांच के लिए मुंबई जाएगी ATS की टीम
- LUCKNOW FIRE INSIDENTS: दीपावली के त्योहार के दौरान लखनऊ में 73 जगहों पर लगी आग, एक युवक का चेहरा झुलसा
- MEERUT FIRE INCIDENTS: मेरठ में 16 जगहों पर आग से लाखों का नुकसान, महिंद्रा के शोरूम में 5 नई कार जलीं
- DHANDERAS 2024: धनतेरस पर बाजारों में बरसा धन, उत्तर प्रदेश के हर शहर में खरीददारी के लिए उमड़े लोग