PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे प्रशासन इस बार एक विशेष व्यवस्था करने जा रहा है। इसके तहत रोडवेज बसों की तरह ट्रेनों के अंदर ही यात्रियों को अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए चेकिंग स्टाफ को मोबाइल यूटीएस दिए जाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही एक छोटा प्रिंटर भी दिया जाएगा। रेलवे प्रशासन का मानना है कि इस व्यवस्था से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। टिकट के लिए उन्हें लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी।
दरअसल, महाकुंभ मेले के दौरान इस बार देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने का अनुमान है। अनुमान ये भी है कि ज्यादातर श्रद्धालुओं का आवागमन का ट्रेनों के जरिए ही होना है। इसी वजह से रेलवे यात्री सुविधाओं को लेकर तमाम खास इंतजाम कर रहा है। मेले के दौरान कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। इस कडी में अब ये भी व्यवस्था की जा रही हे कि हर स्नान पर्व के दौरान स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित रखने और यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के जनरल कोच में सफर करने वालों को ट्रेनों के अंदर ही टिकट मुहैया कराया जाए। रोडवेज बस की तर्ज पर जब यात्री ट्रेन में बैठ जाएंगे तो टीटीई उनके पास आकर उन्हें अनारक्षित टिकट मुहैया करा देंगे।
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन और नैनी रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए बनाए जा रहे आश्रयस्थल पर भी रेलवे का चेकिंग स्टाफ मोबाइल यूटीएस के जरिए यात्रियों को अनारक्षित टिकट मुहैया करा सकेगा। इसके अलावा महाकुंभ मेला अवधि के दौरान प्रयागराज फिर से आने के लिए रिटर्न जनरल टिकट की सुविधा दी भी जाएगी। यात्री देश के किसी भी रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, नैनी जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयागराज छिवकी, प्रयागराज संगम, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन, झूंसी, दारागंज, विंध्याचल की रिटर्न जनरल टिकट ले सकेंगे। हालांकि, अनारक्षित रिटर्न टिकट निरस्त करवाने पर रिफंड की सुविधा रेलवे नहीं देगा। बताया जा रहा है कि ये विशेष व्यवस्था 9 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक प्रभावी रहेगी।
आरक्षित टिकट वाले यात्रियों के लिए बनेगा अलग आश्रय स्थल
महाकुंभ मेले में इस बार आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों के साथ लाइन साझा नहीं करनी होगी। प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे प्रशासन पहली बार आरक्षित टिकट वाले यात्रियों के लिए प्रवेश की अलग व्यवस्था करने जा रहा है। जंक्शन के सिटी साइड से आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को प्रवेश देने के लिए अलग आश्रय स्थल बनाया जाएगा। बता दें कि महाकुंभ के दौरान मुंबई दुरंतो, प्रयागराज-अहमदाबाद, प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर, प्रयागराज-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस, प्रयागराज-डा. अंबेडकरनगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन प्रयागराज जंक्शन से ही होना है। इसके अलावा रूटीन की अन्य कई ट्रेनें भी प्रयागराज जंक्शन के रास्ते ही संचालित होंगी। इन ट्रेनों में प्रयागराज जंक्शन से ही सैकड़ों की संख्या में यात्रियों का रिजर्वेशन होना है। इन ट्रेनों में जिन यात्रियों का रिजर्वेशन रहेगा, उन्हें अलग रास्ते से जंक्शन पर प्रवेश दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इस बार प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस का संचालन महाकुंभ मेला अवधि में सूबेदारगंज से होना है। इन दोनों ही ट्रेनों का आवागमन 50 दिनों तक सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से ही होगा।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-