HIGHLIGHTS NEWS NETWORK, LUCKNOW: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर हर राज्य में राजनीतिक दलों की कवायद तेज है और सियासी बिसात बिछाई जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में नए सियासी समीकरण बनते-बिगड़ते नजर आए हैं और आने वाले दिनों में और भी बनते-बिगड़ते नजर आएंगे। इस बीच फिलहाल उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में योगी मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर खास चर्चा है।
योगी मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर हलचल भी तेज है। बुधवार को गाजियाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे। बीजेपी हेड ऑफिस में उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमिल शाह से मुलाकात की।
सूत्रों के मुताबिक तीनों नेताओं ने करीब आधे घंटे बैठक की, जिसमें यूपी में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला कर लिया गया है। वहीं, आज मंत्रिमंडल विस्तार पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फाइनल फैसला लिया जा रहा है। साथ ही संगठन में भी जरूरी बदलाव पर मंथन किया जा रहा है।
आज हो रही अहम बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम (केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक) शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ ही राज्य के पिछड़ा वर्ग से जुड़े नेता भी बैठक में शामिल हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि योगी मंत्रिमंडल में 4-5 नए मंत्री शामिल हो सकते हैं और दीपावली के आस-पास मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और हाल ही में सपा से बीजेपी में आए दारा सिंह चौहान का मंत्री बनना लगभग तय है। इसके अलावा आज़म खान के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले रामपुर से विधायक आकाश सक्सेना के साथ ही 2 अन्य नामों पर चर्चा हो रही है।
साथ ही बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी साल 2014 के जैसा नतीजा हासिल करना चाहती है, जिसके लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। इसके लिए 60 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।