#Welcome2024 #HappyNewYear2024 #NewYearCelebration
HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: दुनिया के कई देशों के बाद भारत में भी नए साल 2024 का आगाज हो चुका है। उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में लोगों ने अपने-अपने तरीके से साल 2024 के स्वागत किया है।
लोग एक-दूसरे से मिलकर और फोन के जरिए नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स (UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS) की टीम की ओर से भी आप सभी को नए साल की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
शहरों में युवा नए साल के स्वागत में फिल्मी गीतों पर थिरकते नजर आ रहे हैं। साथ ही पार्टियों और आतिशबाजी का दौर भी जारी है। कुछ जगहों पर फिल्मी गीतों पर डांस के साथ ही फन गेम्स भी हो रहे हैं। गजलों और शायरियों का दौर भी चल रहा है। साथ ही लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा रहा है।
इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों ने होटल और रेस्तरां में म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया किया है। साथ ही लजीज व्यंजन की व्यवस्था की गई है। कई शहरों में पार्टी के लिए होटल और रेस्तरां में बुकिंग फुल है।
नए साल के जश्न को लेकर अलर्ट है पुलिस-प्रशासन
उत्तर प्रदेश में नए साल पर होने वाले जश्न के दौरान हुड़दंग, अनहोनी और अपराध को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है। प्रशासन की अनुमति के बिना कहीं पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने को लेकर कड़ी कार्रवाई चेतावनी दी गई है। बिना अनुमति के कार्यक्रम करने पर कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही सभी नई कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन करना होगा।
भारत से पहले इन देशों में हुए नए साल का आगाज
सबसे पहले प्रशांत महासागर में मौजूद टापू देश किरिबाती में नए साल 2024 का स्वागत किया गया। जब भारत में 31 दिसंबर की शाम को 5:30 बज रहे थे, तभी यहां नए साल का आगाज हो गया और तारीख 1 जनवरी 2024 हो गई। टापू देश किरिबाती मध्य प्रशांत महासागर में अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के पूर्व में है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड में नए साल का आगाज हुआ। इसके बाद फिजी, ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण कोरिया, टोंगा और समोआ द्वीप में भी भारत से पहले नए साल का आगाज हुआ।